/newsnation/media/media_files/2024/12/18/raaBFEzGcddtwatV5RAi.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको दिल को सुकून मिल सकता है.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय सेना के अधिकारी अपने जवानों के बीच जोश भरते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इस अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जब जवानों के बीच भर देते हैं हाई जोश
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सेना के अधिकारी देख सकते हैं. वो अपने हाथ में ड्रींक लिए होते हैं. वो पीते हैं और अपने सिर से गिलास को तोड़ते हैं. इसके बाद कहते हैं कि शांति-वातिं छोड़ो. बट अभी शांति की बात चल रही है तो एक सेकेंड, वो फिर दोहारते हुए कहते हैं कि शांति-वांति छोड़ो.
शस्त्रों का संधान करो. मतलब जो पूजा-पाठक करनी है तो शस्त्रों की करो. ये भी देवी-देवताओं कुछ नहीं. हम लोग मारकाट वाले बंदे हैं. वो जोश भरने वाले फ्रेज बोलते हैं. वहां पर बैठे सभी सैनिक जोश में भर जाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कश्मीर का है. हालांकि, किस इलाके का वीडियो है, ये अब तक स्पष्ट नहीं पाया है, इसलिए हम वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
शस्त्रों की पूजा करो pic.twitter.com/zHBoFRYTbR
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 17, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सेना के भीतर ऐसी जोशिले अधिकारियों को देख दिल को सुकून मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि सच में मुझे भी सेना में जाना है और अपने देश के लिए लड़ना है.
एक यूजर ने लिखा कि अगर किसी भी सैनिक के ऐसे बॉस रहेंगे तो वो तो हर वक्त दुश्मनों को मारने के लिए तैयार रहेगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने सभी की तारीफ की है. सेना का ये वीडियो देखने के बाद हर कोई अधिकारी को सलाम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- खैर नहीं! गंदी रील बनाने वालों के इंस्टाग्राम अकाउंट हो रहे हैं डिलीट, पुलिस ने शुरू किया ये काम!