खैर नहीं! गंदी रील बनाने वालों के इंस्टाग्राम अकाउंट हो रहे हैं डिलीट, पुलिस ने शुरू किया ये काम!

क्या आपको भी सोशल मीडिया पर वायरल होना है? लेकिन कैसे वायरल होना है? इससे पहले आपको तय करना होगा? क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि अश्लील और जानलेवा कंटेंट बनाकर वायरल हो जाए तो फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है

क्या आपको भी सोशल मीडिया पर वायरल होना है? लेकिन कैसे वायरल होना है? इससे पहले आपको तय करना होगा? क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि अश्लील और जानलेवा कंटेंट बनाकर वायरल हो जाए तो फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है

author-image
Ravi Prashant
New Update
Haridwar Police took action on making obscene videos

हरिद्वार पुलिस (X/@haridwarpolice)

क्या आपको भी सोशल मीडिया पर वायरल होना है? लेकिन कैसे वायरल होना है? इससे पहले आपको तय करना होगा? क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि अश्लील और जानलेवा कंटेंट बनाकर वायरल हो जाए तो फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. दरअसल, सोशल मीडिया की दुनिया में आज की तारीख में कुछ क्रिएटर्स ऐसे-ऐसे वीडियो बना रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला होता है. 

Advertisment

कई बार तो वीडियो बनाने के चक्कर में सारे हदें पार कर देते हैं, जिसमें देखा जाता है कि कोई अश्लीलता फैला रहा है, तो कुछ जानलेवा स्टंट कर रहा है. अब अगर कोई इस तरह का कंटेंट को बनाता है तो उसे जेल जाना पड़ सकता है. 

5 लाख वाला अकाउंट हुआ डिली

ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक वीडियो क्रिएटर के ऊपर हरिद्वारा पुलिस ने एक्शन ली है. हरिद्वारा पुलिस के मुताबिक, प्रिती मौर्या नाम की एक यूजर्स, जिसका इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक से फॉलोअर्स थे. उसके ऊपर कार्रवाई की है. इस युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद युवती के अकाउंट डिलीट करवा दिया. पुलिस के एक्शन के बाद युवती और उसे जुड़े सभी लोगों ने माफी मांगी है. 

ये भी पढ़ें- सड़क पर महिला ने बुजुर्ग शख्स के साथ किया कांड, देख लोगों की नजरें शर्म से गईं झुक!

हरिद्वार पुलिस ने शेयर किया पोस्ट

हरिद्वार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, अश्लील व जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत ले डूबी, मुकदमा दर्ज, हुए गिरफ्तार. अश्लीलता फैला कर कमाए 528K फॉलोवर हुए धड़ाम...अकाउंट डिलीट. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद लोगों ने जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि हर राज्यों की पुलिस को इस तरह के एक्शन लेने की जरुरत है.

एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसा काम करके आपने लोगों को बड़ी राहत दी है. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अत कर दिया है, जरुरी था कि पुलिस काम ऐसा करे. लेकिन उत्तराखंड पुलिस ही क्यों, ये काम तो अब राज्यों के पुलिस को करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि पब्लिक प्लेस लेकर हर जगह इनका फुहरपन देखने को मिल रहा है लेकिन कोई बोल नहीं पाता है. 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! मोबाइल चार्जिंग के दौरान खतरनाक हादसा, जरुर देखिएगा ये वीडियो!

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi haridwar police Reel Uttrakhand Police Viral Khabar Update
      
Advertisment