/newsnation/media/media_files/2025/02/14/8d71gzSQaAjpHxvjharD.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद होटल में खाना खाने से पहले लोग कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति होटल के बाहर आटा गूंथते हुए नजर आ रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वह साफ पानी की जगह गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहा है.
इस वीडियो को एक युवक ने रिकॉर्ड किया है, जो खुद इस घटनास्थल पर मौजूद था. वीडियो में युवक बुजुर्ग व्यक्ति से पूछता है कि ग्राहक पैसे देकर साफ-सुथरा खाना खाने आते हैं, फिर भी ऐसा क्यों किया जा रहा है? इस पर बुजुर्ग व्यक्ति अपनी गलती स्वीकारते हुए सिर्फ 'हां' कहता है. युवक उसे समझाने की कोशिश करता है कि ऐसा करना लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है और यह पूरी तरह गलत है. बताया जा रहा है कि यह होटल कानपुर में स्थित है, जो प्रयागराज जाने वाले रास्ते में पड़ता है.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई यूजर्स ने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि इस होटल पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ रोका जा सके. कुछ लोगों ने इसे फूड सेफ्टी नियमों का खुला उल्लंघन बताया और कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है.
फूड सेफ्टी को लेकर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर होटल और ढाबों में खाने की साफ-सफाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फूड सेफ्टी नियमों के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और होटल मालिकों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं. स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो.
ये भी पढ़ें- “दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है”, वायरल वीडियो में दिखी अनोखी मां की ममता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us