/newsnation/media/media_files/2025/03/31/6X05oAYYKUzIHvRjjP0z.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने में चौंकाने वाला होते हैं. कई बार तो वीडियो देखने के बाद भी यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में इतने महंगे कुत्ते होते हैं? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते का साथ नजर आ रहा है. इस वीडियो में दिख रहा कुत्ता का चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल हो रहा है 20 करोड़ का कुत्ता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक बड़े से कुत्ते के साथ नजर आ रहा है. कुत्ते को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर कुत्ता किस नस्ल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों ने यह भी पूछा है कि आखिर यह कौन सा कुत्ता है. जब एक व्यक्ति कुत्ते के मालिक से पूछता है तो वह कुत्ते की नस्ल नहीं बल्कि कीमत बता रहा है.
कुत्ते का मालिक कहता है कि गूगल पर सर्च करो कि कुत्ते की कीमत 20 करोड़ है. यह सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता काफी विशाल दिख रहा है. हालांकि, ये 20 करोड़ का कुत्ता है या नहीं है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
दुनिया के महंगे कुत्ते
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई में इतने महंगे कुत्ते होते हैं? तो चलिए ये भी जान लते हैं. अगर हम दुनिया के सबसे महंगे कुत्तों के बारे में बात करे तो तिब्बती मास्टिफ़ की कीमत 10 करोड़ रुपये तक हो सकती है. साल 2014 में चीन में एक तिब्बती मास्टिफ़ 12 करोड़ रुपये में बिका था.
क्या सच में मिलता है 20 करोड़ का कुत्ता? pic.twitter.com/4dnvviOw17
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) March 31, 2025
वहीं, समोयेड भी एक महंगी नस्ल है, जिसकी कीमत 10 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा चाउ चाउ की कीमत 5 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि, इन कुत्तों के रेट ऊपर नीचे होते रहते हैं. वहीं, इनके अलावा इंग्लिश बुलडॉग, ब्लैक रशियन टेरियर, अफगान, और रेड नोड पिटबुल टेरियर कुत्ते काफी महंगे होते हैं.
ये भी पढ़ें- मछली पकड़ते वक्त मगरमच्छ ने किया खतरनाक हमला, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो