अकेले कुत्ते ने दो शेरों की निकाली दी सारी हेकड़ी, अंत तक किया जानलेवा हमला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि कुत्ता काफी साहसी निकला. दरअसल, वायरल वीडियो में एक कुत्ता दो शेरों भिड़ जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि कुत्ता काफी साहसी निकला. दरअसल, वायरल वीडियो में एक कुत्ता दो शेरों भिड़ जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL NEWS DOG ATTACK LIONS

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो दिल दहला देने वाले भी होते हैं और दिल जीत लेने वाले भी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो जंगल से जुड़ा है और अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिला, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता.

Advertisment

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अकेला कुत्ता दो शेरों के सामने डटकर खड़ा हो जाता है. न वह डरता है, न भागता है बल्कि पूरी ताकत से भौंकता है और आक्रामक रवैया अपनाता है.

कई बार शेरों ने की दबोचने की कोशिश

वीडियो में दोनों शेर धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुत्ता इतनी फुर्ती और गुस्से में होता है कि वह उन्हें पास तक नहीं आने देता. शेरों ने कई बार कोशिश की कि वे कुत्ते को दबोच लें, लेकिन हर बार उन्हें पीछे हटना पड़ता है. कुत्ता इतने जोश में होता है कि शेर भी एक समय के बाद शांत हो जाते हैं और मूक दर्शक की तरह खड़े रह जाते हैं.

जंगल के राजा की हुई फजीहत

इस पूरी घटना को कैमरे में कैद किया गया है और अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. लोग हैरान हैं कि एक आम सा दिखने वाला कुत्ता दो जंगल के राजाओं को ऐसे चुनौती दे सकता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया यूज़र्स इस कुत्ते की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने इसे जंगल का रियल हीरो कहा, तो कुछ ने लिखा कि ये सिर्फ कुत्ता नहीं, बहादुरी की मिसाल है. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ताकत सिर्फ शरीर की नहीं होती, हौसले की भी होती है. अगर कुत्ता अपने हौसलों को बुलंद नहीं रखता तो दोनों शेरों का शिकार हो जाता. 

ये भी पढ़ें- नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल

Lion attack viral video Lion Attack lion attack video Wildlife Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment