/newsnation/media/media_files/2025/04/18/LsmkNSdnLe1QbNSMxLe8.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने पालतू कुत्ते को ट्रैक्टर चलाना सिखाता नजर आ रहा है. यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. जहां कुछ लोग इसे मनोरंजन का बेहतरीन नमूना बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे जानवरों के साथ खिलवाड़ करार दे रहे हैं.
फिर कुत्ता चलाने लगता ट्रैक्टर
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक खेत के किनारे युवक अपने कुत्ते को ट्रैक्टर पर बैठाता है और स्टेयरिंग पकड़ने की कोशिश करवाता है. युवक बेहद धैर्य के साथ कुत्ते को निर्देश देता है. कुछ ही देर बाद कुत्ता जैसे-जैसे सीखता है, वह स्टेयरिंग को नियंत्रित करने लगता है और धीरे-धीरे ट्रैक्टर को चलाना शुरू कर देता है. हैरानी की बात यह है कि कुत्ता इस पूरे प्रयास में बेहद आत्मविश्वास से भरा नजर आता है.
ये भी पढ़ें-वायरल हुआ ‘जीवित होता आदियोगी’ AI वीडियो, लोगों ने कहा—“क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं”
आखिर कहां का है ये मामला?
यह वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स इसे “कुत्ते की प्रतिभा” और “इंसान से बेहतर ड्राइवर” जैसे तमगों से नवाज रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसपर चिंता भी जताई है और सवाल उठाए हैं कि क्या यह सुरक्षित है? क्या यह पशु क्रूरता के दायरे में आता है? जानकारी के अनुसार, वीडियो किस स्थान का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह किसी ग्रामीण इलाके का लग रहा है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों की संख्या में लाइक्स और शेयर भी मिल चुके हैं.
जानवरों को इंसानों जैसी गतिविधियों में शामिल करने के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं, लेकिन ट्रैक्टर चलाता यह कुत्ता वाकई में इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. यह वीडियो मनोरंजन के साथ-साथ एक बहस को भी जन्म दे रहा है कि क्या जानवरों को इस तरह के कामों में शामिल करना सही है या नहीं.
ये भी पढ़ें-रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप