कुत्ते के सामने शेरनी की निकल गई सारी हेकड़ी, ऐसा किया अटैक कि हट गई पीछे

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता शेरनी के ऊपर अटैक कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता शेरनी के ऊपर अटैक कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dog and lioness video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में जंगल से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इसमें देखा जा सकता है कि एक आम-सा दिखने वाला कुत्ता जंगल की रानी यानी शेरनी को चुनौती दे देता है और वो भी डंके की चोट पर.

Advertisment

शेरनी की लगा देता है लंका

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते और शेरनी का आमना-सामना होता है. आम तौर पर कोई भी जानवर शेरनी से भिड़ने से कतराएगा, लेकिन इस कुत्ते में कुछ अलग ही जज्बा नजर आता है. जैसे ही शेरनी उसकी ओर बढ़ती है, कुत्ता डरने के बजाय खुद ही हमला कर देता है. शेरनी भी जवाब देने की कोशिश करती है, लेकिन कुत्ते का एग्रेसन इतना जबरदस्त होता है कि शेरनी को पीछे हटना पड़ता है.

कुत्ते की बहादुरी देख हर कोई हैरान

कुत्ते की बहादुरी और आक्रामकता ने वीडियो देखने वालों को हैरत में डाल दिया है. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जंगल में कुछ भी हो सकता है. वहां न तो आकार मायने रखता है और न ही ताकत का घमंड.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के मजेदार और चौंकाने वाले रिएक्शन भी सामने आए हैं. एक यूज़र ने लिखा, “कुत्ते ने अपनी दहाड़ से शेरनी की सारा रौब उतार दिया.” दूसरे यूजर ने कहा, “अगर सामने शेर होता तो कुत्ते की हिम्मत जवाब दे देती, लेकिन शेरनी को देखकर उसने तो कमाल ही कर दिया.” वहीं एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “हम तो सोच रहे थे आज कुत्ते का आखिरी दिन होगा. लेकिन यहां तो पूरा गेम ही पलट गया.” वीडियो पर लाखों व्यूज़ और शेयर मिल चुके हैं, और कुत्ते की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें- गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

Dog attack news dog attack Dog attack news in hindi Lioness ka Video Lioness The lioness attack viral news in hindi Viral News
Advertisment