/newsnation/media/media_files/2025/04/17/T4OhMpw2lqJImbgU2NVe.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी डॉक्टर को एक मासूम बच्चे को सिगरेट पीने की ‘प्रैक्टिस’ करवाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर न केवल बच्चे को सिगरेट देता है, बल्कि उसे बताता है कि उसे किस तरह से सिगरेट पीनी है.
इलाज के दौरान दी सिगरेट?
यह घटना जालौन जिले के एक सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है, जहां डॉक्टर सुरेश चंद कार्यरत थे. बताया गया है कि यह बच्चा इलाज के लिए डॉक्टर के पास लाया गया था. लेकिन इलाज करने की बजाय डॉक्टर ने जो हरकत की, उसने सभी की संवेदनाओं को झकझोर दिया है. वीडियो में बच्चा सिगरेट को अपने मुंह में लेकर कश लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, और डॉक्टर उसकी इस हरकत को न केवल बढ़ावा दे रहा है, बल्कि उसे सिखा भी रहा है.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग पिता अस्पताल में दवा का करता रहा इंतजार, बेटी और दामाद नहीं लौटे, डॉक्टरों ने पुलिस में की शिकायत
डिप्टी सीएम ने तुरंत लिया एक्शन
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. लोगों का कहना है कि जब अस्पतालों में इलाज कराने गए मासूम बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है, तो फिर आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करे? घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तुरंत संज्ञान लिया और डॉक्टर सुरेश चंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से CHC से हटाए जाने का निर्देश भी जारी किया गया.
उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में इलाज के लिए आए बच्चे को सरकारी डॉक्टर सुरेश चंद ने सिगरेट पिलाई !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 16, 2025
Video सामने आने पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने इस डॉक्टर पर FIR कराने का आदेश दिया। डॉक्टर को CHC से हटाया गया। pic.twitter.com/JyYoKJGmmi
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ पति का गला घोंटा, किसी को शक न हो इसलिए बॉडी के नीचे रख दिया सांप; ऐसे हुआ खुलासा