इलाज करवाने गए बच्चे को डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट, सामने आया ये वीडियो

यूपी के जालौन जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पिलाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

यूपी के जालौन जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पिलाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Doctor child smoke cigarette went for treatment

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी डॉक्टर को एक मासूम बच्चे को सिगरेट पीने की ‘प्रैक्टिस’ करवाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर न केवल बच्चे को सिगरेट देता है, बल्कि उसे बताता है कि उसे किस तरह से सिगरेट पीनी है.

इलाज के दौरान दी सिगरेट?

Advertisment

यह घटना जालौन जिले के एक सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है, जहां डॉक्टर सुरेश चंद कार्यरत थे. बताया गया है कि यह बच्चा इलाज के लिए डॉक्टर के पास लाया गया था. लेकिन इलाज करने की बजाय डॉक्टर ने जो हरकत की, उसने सभी की संवेदनाओं को झकझोर दिया है. वीडियो में बच्चा सिगरेट को अपने मुंह में लेकर कश लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, और डॉक्टर उसकी इस हरकत को न केवल बढ़ावा दे रहा है, बल्कि उसे सिखा भी रहा है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग पिता अस्पताल में दवा का करता रहा इंतजार, बेटी और दामाद नहीं लौटे, डॉक्टरों ने पुलिस में की शिकायत

डिप्टी सीएम ने तुरंत लिया एक्शन

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. लोगों का कहना है कि जब अस्पतालों में इलाज कराने गए मासूम बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है, तो फिर आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करे? घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तुरंत संज्ञान लिया और डॉक्टर सुरेश चंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से CHC से हटाए जाने का निर्देश भी जारी किया गया.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ पति का गला घोंटा, किसी को शक न हो इसलिए बॉडी के नीचे रख दिया सांप; ऐसे हुआ खुलासा

Viral News Uttar Pradesh viral news in hindi
Advertisment