वाकई में सांपों के पास होती है कोई चमत्कारी मणि?

क्या नागमणि होते हैं? सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर हमेशा बहस होती रहती है, तो आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कि क्या सच में ऐसा होते हैं या नहीं?

क्या नागमणि होते हैं? सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर हमेशा बहस होती रहती है, तो आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कि क्या सच में ऐसा होते हैं या नहीं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral news nagmani

वायरल न्यूज Photograph: (X)

सोशल मीडिया हो या फिर यूट्यूब, नागमणि को लेकर आए दिन नई-नई कहानियां और वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई लोग दावा करते हैं कि नाग-नागिन के पास एक चमत्कारी मणि होती है, जिसे नागमणि कहा जाता है. यह भी कहा जाता है कि इस मणि में अद्भुत शक्तियां होती हैं, जिससे इंसान अमीर बन सकता है या जीवन में असंभव कार्य पूरे कर सकता है. लेकिन सवाल उठता है क्या इसमें कोई सच्चाई है? क्या सांपों के पास वाकई में कोई नागमणि होती है?

Advertisment

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर देखें तो आज तक किसी भी प्रकार के सांप के शरीर में कोई मणि या पत्थर जैसी वस्तु नहीं पाई गई है. हर्पेटोलॉजिस्ट यानी सांपों के वैज्ञानिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह पूरी तरह से अंधविश्वास है. सांपों के शरीर में ऐसा कोई प्राकृतिक अंग नहीं है जहाँ कोई चमकदार मणि बन सके या संग्रहित की जा सके. इस धारणा की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है.

कैसे शुरू हुआ नागमणि का मिथक?

दरअसल, नागमणि से जुड़ी कहानियों की जड़ें पुराणों और लोककथाओं में मिलती हैं. प्राचीन कथाओं में अक्सर नागों को शक्तिशाली और चमत्कारी प्राणी के रूप में दिखाया गया. इन्हीं कहानियों में नागों के सिर पर मणि होने का जिक्र मिलता है. कुछ फॉस्फोरस युक्त पत्थरों या जैविक चमक वाली वस्तुओं को पुराने समय में नागमणि समझ लिया गया और फिर यह किस्से-कहानियों का हिस्सा बनती चली गई.

सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो

आजकल वीडियो एडिटिंग और CGI तकनीक के ज़रिए नकली नागमणि वाले वीडियो बनाए जाते हैं, जिन्हें देखकर आम लोग भ्रमित हो जाते हैं. कई बार लालच के चलते लोग ठगी का भी शिकार हो जाते हैं. वैज्ञानिक रूप से नागमणि का कोई अस्तित्व नहीं है. यह केवल लोककथाओं और अंधविश्वास का हिस्सा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दिखने वाले वीडियो या झूठे दावों से सावधान रहें और विज्ञान की बातों को समझें.

ये भी पढ़ें- 6 करोड़ की लग्जरी कार से खेत की जुताई, आखिर ऐसा युवक ने क्यों किया?

Viral News viral news in hindi snakes dream Snakes poisonous snakes snakes black smuggling of snakes
      
Advertisment