/newsnation/media/media_files/2026/01/30/neetu-bisht-viral-video-2026-01-30-16-11-20.jpg)
नीतू बिष्ट वायरल वीडियो Photograph: (FB/NeetuBisht)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में नीतू बताती हैं कि जब वह अपनी BMW कार से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने फ्लैट जा रही थीं, तभी डीएनडी फ्लाईओवर से ही कुछ युवक उनका पीछा करने लगे.
एक नहीं बार-बार मारी टक्कर
नीतू के मुताबिक, कार में सवार युवकों ने न सिर्फ उनका पीछा किया बल्कि दो बार उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि युवक गाड़ी से गंदे-गंदे इशारे कर रहे थे, जिससे वह काफी डर गईं. वीडियो में नीतू की घबराहट साफ देखी जा सकती है, जहां वह खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश करती नजर आती हैं.
पति को किया फोन
घटना के दौरान नीतू ने अपने पति लखन को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. लखन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इस मामले में नॉलेज पार्क थाना ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत कराई गई. हालांकि नीतू बिष्ट की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
युवकों ने मांगी माफी
बाद में लखन ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने संबंधित युवकों को पकड़ लिया था. बातचीत के दौरान युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. लखन के अनुसार, पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी में थी, लेकिन यह सोचकर कि वे छात्र हैं और उनका करियर खराब हो सकता है, परिवार ने मामला यहीं खत्म करने का फैसला किया.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. कभी परिवार के साथ सफर कर रहे लोगों को परेशान किया जाता है तो कभी स्कूटी या कार से जा रही युवतियों को मनचलों का सामना करना पड़ता है. यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन के सवाल खड़े करती है.
#Noida| लखन और नीतू विष्ट सोशलमीडिया स्टार है. नीतू को दिल्ली से लेकर ग्रेटर नोयडा तक चेज किया गया. इसी दौरान नीतू ने लखन को फोन किया और लखन मौके पर पहुंचा. नॉलेज पार्क थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 30, 2026
वीडियो में पीछा करने वाले गुंडे भी दिख रहे है pic.twitter.com/8hmiXZ9t2Q
ये भी पढ़ें- गोवा में कैब ड्राइवर की नहीं रुक रही है मनमानी, सामने आया ये वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us