/newsnation/media/media_files/2026/01/29/viral-video-news-9-2026-01-29-20-30-12.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@rose_k01)
गोवा के टूरिज्म और टैक्सी ड्राइवरों के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. एक युवती ने वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई आपबीती सुनाई है, जिसमें उसने कैब स्कैम और बदसलूकी का दावा किया है.
क्या है पूरा मामला?
एक युवती गोवा के सियोल (Siolim) इलाके में रुकी हुई थी. उसे वहां से साउथ गोवा जाना था, जिसकी दूरी करीब 50 से 60 किलोमीटर थी. जब उसने एक लोकल टैक्सी ड्राइवर से किराया पूछा, तो ड्राइवर ने 2500 रुपये की मांग की. युवती ने जब ऑनलाइन ऐप पर चेक किया, तो वही सफर 1500 रुपये में दिख रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
बदतमीजी फिर अजीबोगरीब कमेंट्स
युवती का आरोप है कि जैसे ही उसने ड्राइवर से कहा कि वह ज्यादा पैसे मांग रहा है, ड्राइवर अपना आपा खो बैठा. युवती के मुताबिक, ड्राइवर ने बहुत ही गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और यहां तक कह दिया कि 200 रुपये भीख में रख लो और जो बीमारी हमें है, वो तुम्हें लग जाए. ड्राइवर के इस बर्ताव ने युवती को काफी डरा और परेशान कर दिया.
लोकल लोगों को बुलाकर डराने की कोशिश
बात सिर्फ बहस तक नहीं रुकी. आरोप है कि ड्राइवर ने कुछ लोकल लोगों को इकट्ठा कर लिया और युवती पर दबाव बनाने लगा कि उसे उसी की टैक्सी से जाना होगा. जब युवती ने कहा कि वह ऑनलाइन कैब बुक करेगी, तो ड्राइवर ने धमकी दी कि वह इस इलाके में किसी भी ऑनलाइन कैब को घुसने नहीं देगा.
पीछा किया और डराया
हालात तब और खराब हो गए जब युवती वहां से जाने लगी. उसका दावा है कि टैक्सी ड्राइवर और एक स्कूटी सवार युवक उसका पीछा करने लगे. डर के मारे युवती ने 'गोवा माइल्स' (ऑनलाइन कैब सर्विस) के ड्राइवर को फोन किया और पूरी स्थिति बताई. कैब ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई और सही लोकेशन पर पहुंचकर युवती को वहां से सुरक्षित निकाला.
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग गोवा प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. टूरिस्ट्स का कहना है कि गोवा में टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी और 'गुंडागर्दी' बढ़ती जा रही है, जिससे वहां आने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ें- चलती गाड़ी से सड़क पर फेंकी बीयर की बोतल, विरोध करने पर भड़की युवतियां, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us