/newsnation/media/media_files/2025/05/14/pXC3CqlHp0osw47y1xje.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दावा कर रहा है कि डायनासोर अभी तक पूरी तरह विलुप्त नहीं हुए हैं. वीडियो की शुरुआत में युवक कहता है, “हम आपको अब असली डायनासोर दिखाने जा रहे हैं.” यह सुनते ही लोग चौंक जाते हैं, क्योंकि अब तक माना जाता रहा है कि डायनासोर लाखों साल पहले पृथ्वी से समाप्त हो चुके हैं.
डायनासोर का बच्चा?
वीडियो में युवक एक सुनसान इलाके में दिखाई देता है और कैमरा धीरे-धीरे ज़मीन की ओर मोड़ता है. वहां एक छोटे आकार के कथित “डायनासोर के बच्चे” का मृत शरीर पड़ा हुआ दिखाई देता है. उसका आकार, त्वचा और आकृति देखने में किसी डायनासोर की तरह ही लगती है. वीडियो में इसे देखकर कई दर्शक भ्रमित हो गए हैं और सोच में पड़ गए हैं कि क्या यह वास्तव में कोई जीवित प्रजाति का प्रमाण है या सिर्फ एक धोखा?
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे “असली खोज” बता रहे हैं, तो कुछ इसे एडिटिंग और ग्राफिक्स का कमाल मान रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि यह एक अच्छी तरह से बनाया गया नकली मॉडल हो सकता है, जिसे वायरल करने के उद्देश्य से इस्तेमाल किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं वीडियो
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है और इसमें दिखाई देने वाला जीव असली है या नहीं. न तो किसी वैज्ञानिक संस्था ने इसकी पुष्टि की है और न ही किसी अधिकृत संस्था ने वीडियो की सच्चाई पर मोहर लगाई है.
इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी तो फैलाते हैं, लेकिन बिना प्रमाण और वैज्ञानिक पुष्टि के इन पर विश्वास करना जोखिम भरा हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी किसी भी जानकारी को जांचे-परखे बिना सच मानना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें- “मैं एक पाकिस्तानी हूं और मैं खुलकर कहूंगा", पाकिस्तान से सामने आया गजब का वीडियो!