/newsnation/media/media_files/2025/01/06/B4474TgswTj0DDWybnla.jpg)
वायरल वीडियो धनश्री Photograph: (instagram)
Dhanashree viral video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. इस अफवाह की शुरुआत तब हुई जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. सोशल मीडिया पर फॉलो और अनफॉलो का यह ट्रेंड आजकल सेलेब्रिटी रिश्तों की स्थिति को लेकर संकेत देता है, और इस मामले में भी इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चला रहा है.
धनश्री ने डिलीट कर दिए फोटोज
इन खबरों को और बल तब मिला जब यह देखा गया कि धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिनमें चहल के साथ की उनकी कई यादगार तस्वीरें शामिल थीं. इन घटनाओं के बाद से फैंस के बीच यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि क्या दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. हाल ही में आपने देखा होगा कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक जुलाई 2024 में एक-दूसरे अलग हो गए. ऐसे में चहल को लेकर भी ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वो भी जल्द ये घोषणा कर सकते हैं
धनश्री का डांस करते हुए वीडियो वायरल
इसी बीच धनश्री का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने इस मामले को और चर्चा में ला दिया. इस वीडियो में धनश्री भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ उनका एक दोस्त भी डांस करता दिख रहा है. वीडियो में धनश्री का मस्ती भरा अंदाज देख फैंस हैरान हैं, क्योंकि ये वायरल वीडियो उनकी निजी जिंदगी की खबरों के बीच सामने आया है. हालांकि, ये वीडियो काफी पुराना है तो इस पर हैरान होने की जरुरत नहीं है.
Mil Gaya Main Reason Divorce ka pic.twitter.com/7oZbVbL9FE
— Emmanuel Manny (@chouhansaab__) January 5, 2025
ये भी पढ़ें- "गोद में आकर बैठा जा..." दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के बीच हुई चौंकाने वाली लड़ाई
अब तक दोनों ने पुष्टि नहीं की
बता दें कि, युजवेंद्र चहल और धनश्री ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दोनों की चुप्पी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फैंस दोनों के रिश्ते की सच्चाई जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्या ये सिर्फ एक अफवाह है या इसके पीछे कोई सच्चाई है, यह तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों पर किया अटैक, Mosquito racket से मारते हुए दिखीं एयर होस्टेस