"मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो", जब कार एक्सीडेंट पर भड़की बच्चे की मां

मध्य प्रदेश के देवास से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा कार चलाते हुए दीवार तोड़कर एक घर में घुस जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

मध्य प्रदेश के देवास से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा कार चलाते हुए दीवार तोड़कर एक घर में घुस जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
car accident video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

मध्य प्रदेश के देवास से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 14-15 साल के नाबालिग लड़के ने Hyundai Creta चलाते हुए एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कुछ मीटर तक घिसटता चला गया और कार पास ही बने एक मकान की दीवार से जा टकराई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

Advertisment

दीवार तोड़ते हुए पार कर गया कार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा शहर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, जहां स्कूल से छुट्टी का समय था. इसी दौरान यह नाबालिग लड़का तेज रफ्तार में Creta कार लेकर आ रहा था. उसने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर कार नियंत्रण खोकर एक घर की दीवार से जा भिड़ी. टक्कर के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. 

मेरा बेटा तो चलाएगा

लेकिन इस हादसे से भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात तब हुई जब मौके पर आरोपी लड़के की मां पहुंची. लोगों ने जब उससे पूछा कि नाबालिग बेटा कार क्यों चला रहा था, तो उसने बेहिचक कहा, “मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो.” यह बयान सुनकर स्थानीय लोग भड़क उठे. भीड़ ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को बुलाया गया.

पुलिस ने वाहन को किया जब्त

पुलिस के आने के बाद गाड़ी और लड़के को थाने ले जाया गया. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़के का परिवार शहर के एक प्रभावशाली वर्ग से संबंधित है, जिस वजह से लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है़.

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में अगर उदाहरण नहीं बनाया गया तो बच्चे खुलेआम सड़कों पर रफ्तार से खेलेंगे और निर्दोष लोग इसकी कीमत चुकाएंगें. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं कार के मालिक यानी माता-पिता पर भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. 

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 की रफ्तार, ट्रक से टकराने से बाल-बाल बचा युवक

Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment