/newsnation/media/media_files/2025/09/10/delhi-preet-vihar-viral-video-showroom-video-2025-09-10-17-34-46.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मामला महिंद्रा के शोरूम का है, जहां एक महिला ने नई-नवेली महिंद्रा थार की डिलीवरी लेने के तुरंत बाद गलती से कार को शोरूम की कांच की दीवार से बाहर निकाल दिया. यह घटना कुछ ही पलों में घट गई और मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए.
आखिर कैसे हुआ ये?
जानकारी के मुताबिक, महिला ने उसी दिन महिंद्रा थार खरीदी थी और डिलीवरी लेने के बाद शोरूम में ही गाड़ी की पूजा-अर्चना कर रही थीं. पूजा के दौरान महिला ने गलती से गाड़ी का एक्सीलरेटर दबा दिया. कार तेज रफ्तार से आगे बढ़ी और सीधे कांच की दीवार तोड़कर नीचे सड़क पर जा गिरी.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी शोरूम की पहली मंजिल से सीधे नीचे गिरी. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. हादसे में नीचे खड़ी एक मोटरसाइकिल जरूर क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही कार नीचे गिरी, लोगों में अफरातफरी मच गई. शोरूम के कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिंद्रा थार उलटी अवस्था में सड़क पर पड़ी हुई है और उसके आसपास भीड़ जमा है. कई लोग मोबाइल कैमरे से इस नजारे को कैद करते नज़र आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी, इसमें किसी तरह की लापरवाही या जानबूझकर की गई हरकत नहीं थी. कार की मालिक महिला सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस घटना ने हालांकि सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. कई लोग इस पर मज़ाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं, तो कुछ इसे ड्राइविंग ट्रेनिंग की अहमियत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान का शुक्र है कि उस वक्त सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
नींबू पर चढ़ाना था थार का पहिया... महिला ने शोरूम का शीशा तोड़ते हुए नीचे ही कुदा दी गाड़ी #DelhiNews | #NirmanViharpic.twitter.com/AinfE7CyrG
— Sumit Chaudhary (@sumit_zaat) September 9, 2025
ये भी पढ़ें- पहले दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर भीड़ ने वित्त मंत्री पर बरसाए लात-घूसे, देखें वीडियो