आग लगी तो पुलिस वाले ने दिखाई सूझबूझ, बचाई 16 परिवारों की जान, अब हर कोई कर रहा है तारीफ

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में गैस लीक की घटना के दौरान दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल अनिल ने साहस दिखाते हुए बिना पैनिक किए आग बुझाई. उनकी सूझबूझ से बिल्डिंग में रहने वाले 16 परिवार सुरक्षित रहे. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में गैस लीक की घटना के दौरान दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल अनिल ने साहस दिखाते हुए बिना पैनिक किए आग बुझाई. उनकी सूझबूझ से बिल्डिंग में रहने वाले 16 परिवार सुरक्षित रहे. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
delhi police bravery news

कॉन्सटेबल अनिल Photograph: (X)

भारत में पुलिस को लेकर आमतौर पर लोगों की सोच नकारात्मक होती है. अधिकतर लोग पुलिस के पास जाने से बचते हैं और कुछ घटनाओं के कारण सभी पुलिसकर्मियों को एक ही नजर से देखने लगते हैं. हालांकि, समय-समय पर कुछ ऐसे पुलिसकर्मी सामने आते हैं, जो यह साबित कर देते हैं कि वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील और जिम्मेदार इंसान होता है. दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल अनिल की कहानी ऐसी ही एक मिसाल बनकर सामने आई है.

Advertisment

मोहन गार्डन में गैस लीक की घटना

यह घटना दिल्ली के मोहन गार्डन रेसिडेंशियल इलाके की है. दो दिन पहले रात 9 बजकर 39 मिनट पर पुलिस को एक कॉल मिली कि एक बिल्डिंग में गैस लीक हो रही है. सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस बिल्डिंग में गैस लीक हो रही थी, वहां कुल 16 परिवार रहते थे और सभी में डर का माहौल था.

इसी दौरान मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल अनिल. बिना समय गंवाए उन्होंने स्थिति को समझा और साहस के साथ बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुए. गैस लीक के कारण आग लग चुकी थी, लेकिन कॉन्सटेबल अनिल ने बिना घबराए, पूरी सावधानी के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया.

बिना पैनिक किए दिखाई सूझबूझ

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉन्सटेबल अनिल कितनी सतर्कता और धैर्य के साथ आग को नियंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने न तो खुद घबराहट दिखाई और न ही आसपास मौजूद लोगों को पैनिक करने दिया. कुछ ही समय में स्थिति को काबू में कर लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.

कॉन्सटेबल अनिल की इस सूझबूझ और बहादुरी के चलते बिल्डिंग में रहने वाले सभी 16 परिवार सुरक्षित रहे और बाद में अपने घरों में लौट सके. अगर समय पर यह कार्रवाई नहीं होती, तो नुकसान कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था.

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

इस घटना के बाद कॉन्सटेबल अनिल सोशल मीडिया पर छा गए हैं. लोग उन्हें भगवान का भेजा हुआ दूत और रियल हीरो बता रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरी पुलिस फोर्स को गलत नजर से देखा जाता है, लेकिन अनिल जैसे पुलिसकर्मी उस सोच को बदलने का काम करते हैं.

लोगों का कहना है कि यह घटना बताती है कि पुलिसकर्मी सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं संभालते, बल्कि जरूरत पड़ने पर आम नागरिकों की जान बचाने में भी अपनी जान की परवाह नहीं करते.

पुलिस की सकारात्मक छवि की जरूरत

कॉन्सटेबल अनिल की यह कहानी पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करती है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि हर पुलिसकर्मी को एक ही तराजू में तौलना सही नहीं है. ऐसे कर्मी समाज में भरोसा पैदा करते हैं और यह दिखाते हैं कि इंसानियत और कर्तव्य आज भी जिंदा है.

ये भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में पालतू कुत्ते की बीमारी से टूटीं दो बहनें, फिनाइल पीकर दी जान, जानिए पूरा मामला

Viral News
Advertisment