/newsnation/media/media_files/2025/04/08/rHE8OV19voBQiTA6H2RA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. इस बार वजह बनी हैं एक महिला, जिनकी उम्र शायद आंटी कहे जाने लायक है, लेकिन उनका जोश और एनर्जी किसी युवा से कम नहीं है. वायरल हो रहे वीडियो में यह महिला दिल्ली मेट्रो के अंदर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका यह डांस परफॉर्मेंस इतना जबरदस्त था कि आस-पास मौजूद यात्री भी हैरानी से उन्हें निहारते रह गए.
जमकर मेट्रो में करती है डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बिना किसी झिझक के मेट्रो के डिब्बे के बीचों-बीच बॉलीवुड स्टाइल में थिरक रही हैं. उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा है और उनका डांस देखकर ऐसा लगता है जैसे वह किसी स्टेज शो का हिस्सा हों. कुछ यात्री उन्हें मोबाइल से रिकॉर्ड करते दिखे, तो कुछ मुस्कुराते हुए उनकी परफॉर्मेंस का आनंद लेते दिखे.
वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने महिला की तारीफ करते हुए कहा कि एज इज जस्ट नंबर है, असली बात दिल से जवान रहने की है. वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह का व्यवहार उचित है या नहीं.
कोई नई बात नहीं है
दिल्ली मेट्रो में इस तरह के वायरल वीडियो कोई नई बात नहीं हैं. बीते कुछ समय में मेट्रो के अंदर डांस, रील बनाने और कभी-कभी तो अजीबो-गरीब हरकतें करने के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर सामने आते रहते हैं. इससे पहले भी कई बार युवक-युवतियों के रील बनाने या डांस करते हुए वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिस पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को सख्ती बरतनी पड़ी.
डीएमआरसी लगातार करता है अपील
DMRC ने पहले भी यात्रियों से अपील की है कि मेट्रो को केवल यात्रा के लिए प्रयोग करें, न कि शूटिंग लोकेशन के रूप में. लेकिन इन अपीलों के बावजूद मेट्रो में इस तरह के वीडियो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है और महिला कौन हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘डांसिंग आंटी’ के नाम से पुकार रहे हैं. कुछ लोग उनके आत्मविश्वास और एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, पीएम मोदी की विनम्रता की हो रही तारीफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us