/newsnation/media/media_files/2025/01/29/KhZNzfsekWowqKuRqp7C.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती मजेदार अंदाज में यह सवाल कर रही है कि “दिल्ली के अंदर बिहार है या बिहार के अंदर दिल्ली?” इस वीडियो में वह बताती हैं कि उसे हर दूसरा व्यक्ति बिहारी ही नजर आता है और वे बिहारियों से बहुत प्यार करती हैं.
हर जगह मुझे बिहारी दिखते हैं
वीडियो में युवती कहती हैं, “गाइज, मुझे समझ नहीं आ रहा है, दिल्ली के अंदर बिहार है या बिहार के अंदर दिल्ली, क्योंकि जहां देखो वहां बिहारी ही दिखते हैं. मेरे सीनियर्स बिहारी, मेरे बॉस बिहारी रह चुके हैं, मेरी रूममेट्स बिहारी हैं, मेरे दोस्त बिहारी हैं, मेरी क्लोज़ फ्रेंड्स बिहारी हैं.” यही नहीं, वह बताती हैं कि उनके आसपास हर जगह बिहार की छाप नजर आती है. “मेरे सब्जी वाले भैया बिहारी, मेरी मेड आंटी बिहारी, जो मुझे दाल-भात-चोखा खिलाकर रखती हैं.
मेरी दोस्त भोजपुरी गाने पर डांस करती हैं, तो मैं भी डांस करने लगती हूं.” इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोग इसे बिहारियों की मेहनत और उनकी मजबूत उपस्थिति का प्रमाण मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक मजेदार ऑब्जर्वेशन कहकर वीडियो का आनंद उठा रहे हैं.
दिल्ली में बिहारियों का प्रभाव
इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली जैसे महानगर में बिहारियों की संख्या काफी अधिक है. शिक्षा, नौकरियों और व्यवसाय के लिए बड़ी संख्या में बिहारी लोग दिल्ली आते हैं और यहां अपनी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं. यही कारण है कि दिल्ली की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना में बिहारी समुदाय की झलक साफ देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, और कई लोग इसे ‘दिल्ली में बिहारी प्रभाव’ का एक मजेदार उदाहरण मान रहे हैं. इस वीडियो पर ढेरों मजेदार मीम्स भी बनाए जा रहे हैं, जो इसे और भी वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गेट पर खड़ी लड़की के साथ हुआ अजीबोगरीब हादसा, वीडियो देख दहल गया लोगों का दिल!