इस युवक ने फिर रचा इतिहास, 1 घंटे 20 मिनट 30 सेकंड तक ठोड़ी पर चेयर संतुलित कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मशहूर डेविड रश ने एक बार फिर इतिहास लिखा है. उन्होंने एक बार फिर अपनी ठोड़ी पर कुर्सी रखकर संतुलन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मशहूर डेविड रश ने एक बार फिर इतिहास लिखा है. उन्होंने एक बार फिर अपनी ठोड़ी पर कुर्सी रखकर संतुलन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
david rush created history

डेविड रश Photograph: (guinness)

दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मशहूर डेविड रश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ठोड़ी पर चेयर संतुलित करने का रिकॉर्ड फिर से अपने नाम कर लिया है. इस बार उन्होंने 1 घंटे, 20 मिनट और 30 सेकंड तक चेयर को ठोड़ी पर संतुलित कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. 

Advertisment

कितने मिनट में बनाया रिकॉर्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पेन के क्रिश्चियन रोबर्टो लोपेज़ रोड्रिगेज के नाम था, जिन्होंने 1 घंटे 19 मिनट 17 सेकंड तक चेयर को संतुलित किया था. लेकिन डेविड रश ने न केवल यह रिकॉर्ड वापस लिया, बल्कि उसे एक मिनट से ज्यादा समय तक तोड़ा.

समय खत्म होते ही किया सेलिब्रेट

अमेरिका के बोइस, इडाहो स्थित वेस्ट बोइस YMCA में यह रिकॉर्ड तोड़ने का आयोजन किया गया. रश ने लोव्स हार्डवेयर स्टोर से लाई गई टैन एडम्स लो-बैक पैटियो चेयर का इस्तेमाल किया, जो करीब 31.5 इंच ऊंची और 4 पाउंड 3.5 औंस भारी थी. चेयर को उल्टा कर उसकी पीठ के ऊपरी हिस्से को अपनी ठोड़ी पर संतुलित करते हुए रश ने अपने शरीर को पूरी तरह सीधा रखा और आसमान की ओर चेहरा उठाए रखा. जब उनका समय रोड्रिगेज के रिकॉर्ड से आगे निकला, तब उन्होंने उत्साह से अपनी मुट्ठियां हवा में लहराईं और चेयर को संतुलित करते हुए ही जीत का जश्न मनाया.

एक नहीं कई बनाए हैं रिकॉर्ड्स

डेविड रश केवल इसी रिकॉर्ड तक सीमित नहीं हैं. वे अब तक 180 से अधिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. एक दिन में 15 रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा भी उन्होंने कर दिखाया है. उन्होंने एक मिनट में तीन सेबों को जुगल करते हुए 198 बार काटा, और सिर्फ 2.09 सेकंड में टेबल टेनिस बॉल को दो बोतल कैप्स पर 10 बार बाउंस कर दिखाया.

स्पोर्ट्स में भी उनका कमाल जारी रहा. उन्होंने 30 सेकंड में 125 बार बेसबॉल को दोनों हाथों से टच किया और सबसे ज्यादा बैक-ऑफ-द-बैक बास्केटबॉल पासेस भी कर दिखाए. डेविड रश की यह मेहनत और जुनून उन्हें वाकई एक जीवित "वर्ल्ड रिकॉर्ड मशीन" बनाता है.

ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने खुद पर ही किया आत्मघाती हमला, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह

Guinness World Record guinness news Guinness Book Of Record Guinness Guinness Record Guinness Book
      
Advertisment