/newsnation/media/media_files/2025/08/23/tiger-attack-video-3-2025-08-23-20-09-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. कई बार यहां ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो रोमांचक होने के साथ-साथ खतरनाक भी लगते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को बेहद खतरनाक अंदाज में हमला करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो जितना चौंकाने वाला है, उतना ही डराने वाला भी है.
बाघ का खतरनाक अटैक
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि घने जंगल के बीच अचानक एक बाघ तेजी से दौड़कर आता है. बाघ का निशाना कोई इंसान प्रतीत होता है. कुछ ही सेकंड में वह हमला करने के अंदाज में छलांग लगाता है. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर किसी की भी सांसें थम जाएं. हालांकि वीडियो में आगे क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाता, लेकिन जिस आक्रामक तरीके से बाघ हमला करता नजर आता है, वह देखने वालों को हैरान कर देता है.
लाखों लोगों ने देख लिया है ये वीडियो
जंगलों में इस तरह के नजारे अक्सर देखने को मिलते हैं. इंसान और जंगली जानवरों के बीच मुठभेड़ नई बात नहीं है, लेकिन कैमरे में ऐसे पलों का कैद हो जाना सोशल मीडिया पर लोगों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता है. यही कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और कुछ ही समय में लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “बाघ ने जिस तेजी से हमला किया, वह वाकई डराने वाला था.” वहीं दूसरे ने लिखा, “भाई साहब बाघ का अटैक तो तेंदुए से भी ज्यादा खतरनाक होता है.” कई लोगों ने इस मौके पर सवाल भी किया कि आखिर बाघ की ताकत कितनी होती है और वह शिकार को किस तरह धराशायी कर सकता है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस जगह का है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह चर्चा का विषय बन गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ बेहद फुर्तीला और ताकतवर जानवर होता है, जो एक छलांग में ही अपने शिकार को धराशायी कर सकता है. यही वजह है कि जंगल में उससे आमना-सामना होना किसी भी इंसान के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी जानवर ने कर दिया हमला, Video वायरल