/newsnation/media/media_files/2025/08/31/viral-bullet-stunt-video-2025-08-31-21-48-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के स्टंट वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग रोमांचित हो जाते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन पर लोग सिर्फ सिर पकड़कर रह जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर अपनी जान और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए स्टंट करता नजर आ रहा है.
बुलेट को बना देता है खिलौना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपनी बुलेट बाइक को बीच सड़क पर लाकर रोकता है और फिर उसे अपने हाथों से गोल-गोल घुमाने लगता है. यह करतब न तो किसी स्टंट शो में होता है और न ही किसी प्रैक्टिस ग्राउंड में, बल्कि खुलेआम सड़क पर किया जाता है. हैरानी की बात यह है कि युवक बाइक पर बैठा भी नहीं होता, बल्कि बाइक को खींचकर गोल घेरे में घुमाता है, जैसे वह कोई खिलौना हो.
वीडियो देख गुस्से में हुए युवक
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. ज्यादातर लोगों ने इस युवक की हरकत को बेवकूफाना और खतरनाक बताया. एक यूजर ने लिखा, “यह स्टंट नहीं पागलपन है.” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “भाईसाहब, बाइक सर्कस में चलाइए, सड़क पर नहीं.”
इस कहते हैं जानलेवा स्टंट
बता दें कि इस तरह के स्टंट खुले आम सड़कों पर करना न सिर्फ अपनी जान के साथ खेलना है, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालना है सड़क पर किसी भी वक्त गाड़ियां, पैदल यात्री या बच्चे आ सकते हैं. ऐसे में जरा-सी चूक बड़ा हादसा कर सकती है.
पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ऐसे स्टंट
पुलिस विभाग भी लगातार ऐसे स्टंट करने वालों पर नकेल कसने की कोशिश करता है. कई शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने नियम बनाए हैं कि सार्वजनिक जगहों पर स्टंट करते हुए पकड़े जाने पर मोटा चालान और बाइक जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद इस तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.
फिलहाल यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे सिर्फ मनोरंजन मानकर देख रहे हैं, तो कई लोग चिंता जता रहे हैं कि युवाओं में स्टंट का यह जुनून कहीं सड़क हादसों की वजह न बन जाए.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर शूट कर रहा था वीडियो, फोन स्नैचर से हुआ आमना-सामना