/newsnation/media/media_files/2025/06/09/JJJAEe4Zw4qZDTlhgcyn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एडवेंचर और स्टंट से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार लोग रोमांच के चक्कर में ऐसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं, जिनका अंजाम घातक भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
युवक बुरी तरह से फंस जाता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पहाड़ी के किनारे खड़ा है और सीधे समुद्र में ऊंचाई से छलांग लगाता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही युवक समुद्र में गिरता है, हालात बदल जाते हैं. समुद्र में इस वक्त हाई टाइड चल रही थी, जिसकी वजह से लहरें काफी ऊंची उठ रही थीं.
युवक बार-बार करता है कोशिश
वीडियो में साफ नजर आता है कि युवक पानी में गिरने के बाद बार-बार किनारे पर लौटने की कोशिश करता है, लेकिन तेज लहरें उसे बार-बार खींचकर गहराई में ले जाती हैं. युवक की हालत देखकर ऐसा लगता है कि वह थक भी चुका है, फिर भी लगातार किनारे तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.
क्या युवक की चली गई जान
वीडियो के अंत तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक आखिरकार किनारे तक सुरक्षित पहुंच पाया या नहीं. लहरों की रफ्तार इतनी तेज थी कि आखिरी बार वीडियो में युवक लहरों में बहता नजर आता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि यह शौक कभी-कभी जान पर भारी पड़ सकता है. वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या मौके पर कोई रेस्क्यू टीम मौजूद थी या नहीं.
ऐसे स्टंट होते हैं जानलेवा
ऐसे वीडियो एक बार फिर यह संदेश देते हैं कि रोमांच के नाम पर जान जोखिम में डालना सही नहीं है. खासकर समुद्र जैसी अनियंत्रित प्राकृतिक जगहों पर बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए. फिलहाल, इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई सामने नहीं आ सकी है और युवक के बचने या न बचने को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us