/newsnation/media/media_files/2025/01/08/98oCiLQX1nCYSz5cqXlc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ स्टंट के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो स्टंट के वीडियो दिल तोड़ देते हैं. आज हम आपके साथ एक साथ एक ऐसा ही स्टटं का खतरनाक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में दिल दहला देने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ऐसा स्टंट करता है, जो वाकई दिल दहला देने वाला होता है. सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टंट ऐसा कि मौत को छू आया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टंट करने के लिए कई सारे युवक मैदान में हैं. वीडियो को देखने लगता है कि ये स्टंट अखाड़ा है, जहां सभी स्टंट करने वाले हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्टंट करने के लिए आगे बढ़ता है. लेकिन युवक को पता नहीं है कि आज उसका स्टंट फेल होने वाला है और वो बुरी तरह से घायल होने वाला है.
ट्रेनर के बिना कोई कलाबाजी करना आपकी जान का जोखिम बन सकता है ,, सावधान रहे 🙏 pic.twitter.com/mF3g8dgUgQ
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) January 7, 2025
युवक जैसे ही स्टंट करने के लिए आगे बढ़ता है और बैक फ्लिप करता है, वैसे ही युवक स्टंट फेल हो जाता है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि बुरी तरह से जख्मी होता है. उसकी गर्दन पर काफी गंभीर चोट आई होगी और हो सकती है कि उसकी हड्डियां ब्रेक हुई होंगी. इसमें कोई शक नहीं है कि ऐसे स्टंट अपने आप में खतरनाक होते हैं.
ये भी पढ़ें- चीतों के परिवार के साथ सोता है जंगल का गार्ड, देख वीडियो नहीं होगा आपको यकीन!
स्टंट देख लोगों ने किया ट्रोल
इस स्टंट का वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ट्रेनर के बिना कई कलाबाजी करना आपकी जान के लिए जोखिम साबित हो सकता है. वीडियो पर एक्स यूजर ने रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि समझ नहीं आता है, ये लोग क्यों स्टंट कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट सिर्फ जानलेवा होते हैं और कम ही केस होते हैं, जिसमें लोग घायल नहीं होते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सभी को वायरल होना है और वायरल होने के लिए स्टंट करना है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- बच्चे के दूध के लिए ट्रेन से उतरी मां, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन!