/newsnation/media/media_files/2025/06/30/viral-kid-with-snake-video-2025-06-30-16-14-47.jpg)
सांप के साथ बच्चों का वीडियो वायरल Photograph: (IG)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो रोंगटे खड़े कर देता है. इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छोटे बच्चों के बीच दो सांपों को छोड़ दिया गया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे इन खतरनाक सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं रहे.
बच्चों को नहीं लगता है डर
वीडियो में दोनों सांप रेंगते हुए बच्चों के पास घूमते नजर आ रहे हैं. उनकी हरकतें बेहद खतरनाक और डरावनी लग रही हैं. लेकिन बच्चे बड़े आराम से वहां बैठे हुए हैं, मानो उन्हें कोई खतरा महसूस ही नहीं हो रहा हो. ना तो वे घबरा रहे हैं, और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - समुद्र किनारे दिखा रहस्यमयी विशाल जीव, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैरान हैं. एक ओर जहां कुछ लोगों ने इसे “मौत से खेलने जैसा” बताया, वहीं कई यूज़र्स ने इस पर गुस्सा जताया और इसे बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया.
लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया पर व्यूज़ पाने के लिए बनाया गया है? क्या बच्चों को जानबूझकर ऐसे खतरनाक माहौल में डाला गया?
कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह सांप पालतू भी हो सकते हैं और शायद ज़हरीले न हों, लेकिन फिर भी यह बच्चों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है.
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है और इसे किसने शूट किया है. लेकिन इतना ज़रूर है कि इस तरह के स्टंट बच्चों के जीवन के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो