बंदर के ऊपर कोबरा का खतरनाक अटैक, फिर जो हुआ देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर और कोबरा नजर आ रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदर और कोबरा नजर आ रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral cobra video (5)

कोबरा अटैक वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर और कोबरा आमने-सामने नजर आते हैं. अचानक कोबरा बंदर की तरफ झपटता है और हमला करने की कोशिश करता है. जैसे ही कोबरा वार करता है, बंदर चौंक जाता है और पलभर के लिए रुककर कोबरे को ध्यान से देखने लगता है. बंदर के चेहरे पर डर और हैरानी दोनों झलकते हैं. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया. 

बंदर एकदम से पीछे हट जाता है

Advertisment

वीडियो में साफ दिखता है कि कोबरा बेहद फुर्ती से बंदर की ओर बढ़ता है, लेकिन बंदर झटके से पीछे हट जाता है. यही वजह है कि कई लोग यह सोचने लगे कि आखिर अगर कोबरे का डंक बंदर को लगता तो क्या होता? सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस वीडियो के नीचे कमेंट कर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. 

कोबरा का जहर कितना असरदार? 

कई लोगों ने यह जानने की कोशिश की कि कोबरा का जहर जानवरों पर कितना असर करता है? आम धारणा यही है कि कोबरा का जहर बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, कोबरे के जहर में न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है जो न सिर्फ इंसानों बल्कि जानवरों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. अगर समय पर इलाज न मिले तो यह जहर मौत का कारण भी बन सकता है.

बंदर काफी होते हैं फुर्तीले

लोगों ने यह भी सवाल किया कि बंदर जैसे फुर्तीले जानवर पर कोबरे का हमला कितना सफल हो सकता है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि बंदर की तेजी और चालाकी ही उसे बचा सकती है, वरना कोबरे का वार बेहद खतरनाक साबित होता.

वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि बंदर अक्सर झुंड में रहते हैं और ऐसे हालात में अगर एक पर हमला हो भी जाए तो बाकी बंदर मिलकर सांप को भगा सकते हैं.  सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- कौन ऐसे करता है बप्पा का विसर्जन, वीडियो देखकर आ जाएगा गुस्सा

Viral cobra video cobra video cobra video viral king cobra video viral news in hindi Viral News
Advertisment