नदी किनारे पानी पी रहे चीते पर मगरमच्छ का खतरनाक हमला

सोशल मीडिया पर एक जंगल से वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चीते का शिकार होते हुए देखा जा सकता है. नदी के किनारे मगरच्छ ने ऐसे शिकार किया है, जो अपने आप में खतरनाक था.

सोशल मीडिया पर एक जंगल से वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चीते का शिकार होते हुए देखा जा सकता है. नदी के किनारे मगरच्छ ने ऐसे शिकार किया है, जो अपने आप में खतरनाक था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO CROCODILE ATTACK ON CHEETAH

वायरल वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें जंगली जीवन का एक खतरनाक और रोमांचक दृश्य कैद है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता नदी के किनारे पानी पीने आता है, लेकिन उसे यह नहीं पता कि उसके लिए मौत पहले से ही पानी में घात लगाए बैठी है.

Advertisment

चीता को कुछ नहीं समझ आता है

वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि नदी शांत है और किनारे पर एक चीता धीरे-धीरे आता है. वह सावधानी से आसपास देखता है और फिर पानी पीने के लिए झुकता है. लेकिन ठीक तभी पानी के अंदर छिपा मगरमच्छ अचानक उस पर हमला कर देता है. यह हमला इतना तेज और अप्रत्याशित होता है कि चीता कुछ समझ भी नहीं पाता और मगरमच्छ की पकड़ में आ जाता है.

जिंदा रहने के लिए होती है संघर्ष

दोनों के बीच पानी में संघर्ष होता है, लेकिन आखिरकार मगरमच्छ की ताकत के आगे चीता कमजोर पड़ जाता है. कुछ ही पलों में मगरमच्छ उसे पूरी तरह से दबोच लेता है और पानी के भीतर खींच लेता है. इस दृश्य को देखकर कोई भी स्तब्ध रह जाएगा क्योंकि यह जंग वाकई में बेहद डरावनी और असली लगती है.

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ ने इसे प्रकृति का क्रूर लेकिन वास्तविक रूप बताया, तो कई लोगों ने इसे “नेचर का रॉ वर्जन” कहकर शेयर किया.

बता दें कि ऐसे हमले सामान्य हैं लेकिन बहुत कम ही कैमरे में कैद हो पाते हैं. यह वीडियो न सिर्फ शिकार और शिकारी की जंग को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि जंगल का नियम कितना कठोर और बेरहम होता है.

ये भी पढ़ें- घर में घुसा विशाल अजगर, वहीं बच्चे खेल रहे थे मोबाइल में गेम, फिर जो हुआ

 

Viral News Viral Video cheetah crocodile viral news in hindi Cheetah attacks
      
Advertisment