/newsnation/media/media_files/2025/06/10/WCxlLGkwIE2Zc8lPCsE0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोमोडो ड्रैगन नदी के किनारे पड़ी एक मरी हुई मछली को खाने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही कोमोडो ड्रैगन उस मछली को मुंह से पकड़ने की कोशिश करता है, तभी अचानक एक तेज झटका लगता है और वह फुर्ती से पीछे हट जाता है.
कोमोडो ड्रैगन को लगता है तगड़ा झटका
वीडियो में जिस मछली को दिखाया गया है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक ईल है. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि इलेक्ट्रिक ईल के शरीर से निकलने वाला करंट ही कोमोडो ड्रैगन को झटका दे गया, जिससे वह तुरंत पीछे हट गया.
क्या वाकई में इस मछली नहीं कर सकते हैं शिकार?
अब सवाल उठता है कि क्या वाकई में इलेक्ट्रिक ईल इतनी खतरनाक होती है कि बड़े से बड़े शिकारी को भी पीछे हटने पर मजबूर कर दे? जानकारों के मुताबिक, हां. इलेक्ट्रिक ईल अपने शरीर से हाई वोल्टेज का करंट छोड़ सकती है. यह करंट इतना ताकतवर होता है कि यह किसी भी हमलावर या शिकारी को चौंका कर दूर भगा सकता है. यही वजह है कि कई बड़े शिकारी भी इलेक्ट्रिक ईल का शिकार करने से बचते हैं.
कोमोडो ड्रैगन को देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसी जगहों पर वीडियो रिकॉर्ड कैसे कर लेते हैं?” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “कोमोडो ड्रैगन ने सोचा होगा कि आज तो बढ़िया खाना मिल गया, लेकिन जैसे ही पहला निवाला लिया, समझ आ गया कि मांस तो खराब है.” एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया, “यार, कोमोडो ड्रैगन के लिए बुरा लग रहा है, उसके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था.”
ये भी पढ़ें- अरे! खान सर ने अपनी बेगम को लेकर ये क्या बोल दिया? तेजी से हो रहा है वायरल