/newsnation/media/media_files/2025/04/03/3DHD2tJCole6H2luEP7O.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता और एक महिला साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस अनोखे वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि आमतौर पर कुत्तों को खेलते या दौड़ते देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में कुत्ता इंसानों की तरह डांस करता दिख रहा है.
महिला के हर स्टेप को फॉलो करता दिखा कुत्ता
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला डांस करना शुरू करती है, कुत्ता भी उसकी ताल में ताल मिलाने लगता है. खास बात यह है कि कुत्ता सिर्फ उछल-कूद नहीं कर रहा, बल्कि बाकायदा उसके डांस स्टेप्स को कॉपी कर रहा है. यह नजारा देखने लायक है और वीडियो को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. डॉग लवर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो कमाल का टैलेंटेड डॉग है! ऐसा डांस पार्टनर किसे नहीं चाहिए?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “प्यारा और टैलेंटेड डॉग, इसे देखकर दिन बन गया.”
ये भी पढ़ें-"आज मैं पायल को लेकर भागने वाला हूं", जब युवक ने गर्लफ्रेंड को भगाने बनाया ऐसा प्लान
वीडियो की सच्चाई क्या है?
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. कुछ लोग इसे ट्रेनिंग का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक प्यारा इत्तेफाक मान रहे हैं. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि कुत्ते सिर्फ वफादार ही नहीं, बल्कि बेहद समझदार और मजेदार भी होते हैं. यह डांसिंग डॉग इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है और लोगों के दिलों को जीत रहा है.
ये भी पढ़ें- भूटान में दिखा बॉलीवुड का जादू, देख लोगों ने कहा- 'नहीं हो रहा है यकीन'