/newsnation/media/media_files/2025/04/02/WLkt9JnXduUfllfZbBKh.jpg)
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैवल ब्लॉगर भूटान में घूमते हुए वहां के स्थानीय लोगों से बॉलीवुड फिल्मों के बारे में सवाल करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भूटान के लोग हिंदी फिल्मों के जबरदस्त फैन लग रहे हैं और बड़े ही मजेदार अंदाज में बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग्स बोल रहे हैं.
हर किसी ने बोला अलग-अलग डायलॉग
वीडियो में एक युवक भूटान के अलग-अलग लोगों से उनका पसंदीदा बॉलीवुड डायलॉग पूछता है. इसके जवाब में एक विक्की कौशल के स्टाइल में कहता है, “ये दुख काहे खत्म नहीं होता है बे?” वहीं, एक महिला बड़े ही ड्रामेटिक अंदाज में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का मशहूर डायलॉग बोलती है, “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू.”
इसके बाद ब्लॉगर एक भूटानी शख्स से पूछता है कि उनका सबसे पसंदीदा बॉलीवुड डायलॉग कौन-सा है? इस पर वह बड़े जोश में कहता है, “अरे ओ शांबा.” इतना ही नहीं, वह फिल्म ‘शोले’ के ठाकुर की एक्टिंग भी करने लगता है, जिसे देखकर हर कोई हंसने लगता है.
ये भी पढ़ें-"आज मैं पायल को लेकर भागने वाला हूं", जब युवक ने गर्लफ्रेंड को भगाने बनाया ऐसा प्लान
सोशल मीडिया पर धमाल
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भूटान के लोग बॉलीवुड के इतने बड़े फैन हैं, ये जानकर खुशी हुई.” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है भूटान में भी बॉलीवुड की टीचर बैठी है, जो सबको डायलॉग रटवाती है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “ये देखकर अच्छा लग रहा है कि बॉलीवुड की दीवानगी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दूसरे देशों में भी इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.”
यह वीडियो यह साबित करता है कि बॉलीवुड की दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों में भी जबरदस्त तरीके से फैली हुई है. खासकर भूटान के लोग हिंदी फिल्मों और उनके डायलॉग्स को कितने दिलचस्प अंदाज में याद रखते हैं, यह इस वीडियो में साफ झलकता है.
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी