डांस या न्यूडिटी...जब वीडियो क्रिएटर के डांस देख भड़के लोग!

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती डांस के नाम पर सिर्फ अश्लील हरकतें कर रही हैं. युवती की हरकतें अपने आप में हैरान करने वाला है. वीडियो देख कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती डांस के नाम पर सिर्फ अश्लील हरकतें कर रही हैं. युवती की हरकतें अपने आप में हैरान करने वाला है. वीडियो देख कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral dance video girl

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होना चाहते हैं? अगर हां तो आपको कुछ ऐसा करना होगा, जिसे देखने के बाद सामने वाला रुक जाए और आपके वीडियोज देखने पर मजबूर हो जाए. हां, इसके लिए अश्लालित की हदें पार करनी होंगी, जो आज कुछ वीडियो क्रिएटर कर रही हैं. वे सभी डांस के नाम पर सिर्फ नग्नता परोसती है. हम आपके साथ एक ऐसे वीडियो क्रिएटर्स का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप अपनी नजरें शर्म से झुका लेंगे. सोशल मीडिया पर इस युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

डांस के नाम पर सॉफ्ट पॉर्न? 

वायरल वीडियो में युवती येलो कलर की साड़ी और ब्रा में नजर आ रही है. कहने के लिए तो ये डांस कर रही है लेकिन किसी भी एंगल से ये युवती डांस नहीं कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती सिर्फ अश्लील हरकतें कर रही हैं, जो सोशल मीडिया के लिए बिल्कुल ही सही नहीं है. वो डांस के नाम पर सिर्फ हॉट पोजेज दिए जा रही है.

इस तरह से युवती सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने में सफल हो जाती है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो समाज के लिए घातक है. एक तरफ भारत सरकार पॉर्न साइटों पर बैन लग रही है लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सॉप्ट पॉर्न को लेकर कोई सख्त एक्शन नहीं ले रही है. 

वीडियो देख लोगों ने किया युवती को ट्रोल

इस वीडियो को एक्स इंस्टाग्राम यूजर जेबा बी ने शेयर किया है. युवती के हर वीडियोज पर लाखों व्यूज हैं. युवती अपने हर पोस्ट में लगभग इस तरह के ही डांस वीडियो बनाया है. युवती के डांस वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने उसे ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे कंटेंट के लिए गाइडलाइंस होना चाहिए या तो इनकी आईडी बैन होना चाहिए.

वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि अगर लोग देख रहा है, तभी तो इसके लाखों में फॉलोअर्स हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम उस दौर में आ गए हैं, जहां न्यूडिटी अब सामान्य बात हो गई है. 

ये भी पढ़ें- "चीटिंग करने से इंसान होता है सफल..." जब महिला ने बताए धोखा देने के टिप्स!

 

Viral News Viral Dance Video Dance Video viral news in hindi
      
Advertisment