/newsnation/media/media_files/2025/04/22/nZYS0rfiCaKM4LrRNRhl.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाला देखने को मिलता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में एक कौआ सुई और धागे से सिलाई करता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य जितना आश्चर्यजनक है, उतना ही अनोखा भी.
आखिर कौआ कैसे कर सकता है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कौआ अपने पंजे और चोंच की मदद से एक धागे में सुई पिरोता है और फिर कपड़े पर सिलाई करने की कोशिश करता है. कौए की ये हरकत देख लोग हैरान हैं कि आखिर एक पक्षी ऐसा कैसे कर सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है, और हर कोई इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है.
हाल में ही सामने आया था एक वीडियो
कुछ दिनों पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कौआ इंसानों की तरह बोलते हुए नजर आ रहा था. उस वीडियो में कौआ ‘नमस्ते’ और ‘कैसे हो’ जैसे शब्द दोहराता दिखाई दिया था. ऐसे वीडियो यह दिखाते हैं कि पक्षियों की बुद्धिमत्ता को अक्सर हम कम आंकते हैं, जबकि वे कई बार इंसानों जैसी हरकतें कर सकते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो एडिटेड हो सकता है या फिर कौए को ट्रेनिंग दी गई होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि कौए बहुत ही समझदार पक्षी होते हैं और वे इंसानों से काफी कुछ सीखने की क्षमता रखते हैं. लेकिन सुई-धागे से सिलाई करना एक असाधारण दृश्य है, जो आमतौर पर संभव नहीं होता.
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ इसे जादू की तरह देख रहे हैं, तो कुछ इसे विज्ञान और ट्रेनिंग का कमाल मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिखने वाले हर वीडियो को सच मानने से पहले उसकी सच्चाई जांचना ज़रूरी है. हालांकि यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से जरूर दिलचस्प है, लेकिन इसके पीछे की वास्तविकता पर संदेह भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के चीट करने पर युवक ने ऊंची बिल्डिंग से लगाई छलांग, सामने आया वीडियो