इंसानों जैसी हरकतें करते दिखा कौआ, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में कौआ ऐसी हरकत करता है जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में कौआ ऐसी हरकत करता है जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral crow video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाला देखने को मिलता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में एक कौआ सुई और धागे से सिलाई करता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य जितना आश्चर्यजनक है, उतना ही अनोखा भी.

आखिर कौआ कैसे कर सकता है?

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कौआ अपने पंजे और चोंच की मदद से एक धागे में सुई पिरोता है और फिर कपड़े पर सिलाई करने की कोशिश करता है. कौए की ये हरकत देख लोग हैरान हैं कि आखिर एक पक्षी ऐसा कैसे कर सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है, और हर कोई इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है.

हाल में ही सामने आया था एक वीडियो

कुछ दिनों पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कौआ इंसानों की तरह बोलते हुए नजर आ रहा था. उस वीडियो में कौआ ‘नमस्ते’ और ‘कैसे हो’ जैसे शब्द दोहराता दिखाई दिया था. ऐसे वीडियो यह दिखाते हैं कि पक्षियों की बुद्धिमत्ता को अक्सर हम कम आंकते हैं, जबकि वे कई बार इंसानों जैसी हरकतें कर सकते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो एडिटेड हो सकता है या फिर कौए को ट्रेनिंग दी गई होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि कौए बहुत ही समझदार पक्षी होते हैं और वे इंसानों से काफी कुछ सीखने की क्षमता रखते हैं. लेकिन सुई-धागे से सिलाई करना एक असाधारण दृश्य है, जो आमतौर पर संभव नहीं होता.

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ इसे जादू की तरह देख रहे हैं, तो कुछ इसे विज्ञान और ट्रेनिंग का कमाल मान रहे हैं.  सोशल मीडिया पर दिखने वाले हर वीडियो को सच मानने से पहले उसकी सच्चाई जांचना ज़रूरी है. हालांकि यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से जरूर दिलचस्प है, लेकिन इसके पीछे की वास्तविकता पर संदेह भी बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के चीट करने पर युवक ने ऊंची बिल्डिंग से लगाई छलांग, सामने आया वीडियो

Viral News Viral Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Khabar Update
Advertisment