/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-crocodile-video-on-social-media-2025-07-16-18-26-21.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो रोंगटे खड़े कर देता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर मगरमच्छों का झुंड आराम से लेटा नजर आ रहा है. ये नजारा किसी नदी या तालाब का नहीं, बल्कि एक जंगली इलाके की सड़क का है, जहां से आमतौर पर लोग गाड़ियों से गुजरते हैं.
आराम फरमाते दिखे मगरमच्छ
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक संकरी सड़क के बीचों-बीच पानी बह रहा है, जैसे हाल ही में बारिश हुई हो या पास की नदी का पानी सड़क पर आ गया हो. इसी बहते पानी में करीब 10 से 12 मगरमच्छ एक साथ आराम कर रहे होते हैं. कुछ मगरमच्छ पानी में आधे डूबे होते हैं तो कुछ पूरी तरह सतह पर पड़े नजर आते हैं.
गाड़ी रोक लोग बनाते हैं वीडियो
इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग अपनी गाड़ी रोक देते हैं और यह दृश्य कैमरे में कैद करने लगते हैं. कुछ सेकंड तक मगरमच्छ शांत रहते हैं, लेकिन जैसे ही वाहन धीरे-धीरे उनकी तरफ बढ़ता है, वो खुद-ब-खुद किनारे हटकर रास्ता साफ कर देते हैं. ये पूरी घटना इतनी शांति और हैरानी से भरी होती है कि देखने वालों को यकीन नहीं होता कि इतने सारे खतरनाक जानवर एकसाथ किसी इंसान को नुकसान पहुंचाए बिना सड़क छोड़ सकते हैं.
मगरमच्छों को देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोग देख चुके हैं और लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि मझे लगा कि ये सारे मगरमच्छ कहीं टोल तो लेने के लिए नहीं थे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे नजारे सिर्फ नेचर के करीब जाकर ही देखने को मिलते हैं. एक यूजर ने सवाल उठाया कि क्या श्रीलंका में ऐसे इलाके आम हैं जहां मगरमच्छ सड़क पर दिखते हैं?
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह दृश्य श्रीलंका के किसी जंगल से जुड़ा हुआ है. यह वीडियो एक बार फिर इस बात का सबूत है कि प्रकृति हमें हमेशा चौंकाने और सिखाने की ताकत रखती है. बशर्ते हम उसे नजदीक से देखें.
ये भी पढ़ें- छोटे से कोबरे ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, जान बचाकर भागने की आ गई नौबत