/newsnation/media/media_files/2025/09/10/viral-video-21-2025-09-10-19-33-54.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कई बार ये दृश्य हमें हैरान कर देते हैं और जंगली जीवन की असली तस्वीर दिखा जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीते और मगरमच्छ के बीच हुई भिड़ंत ने लोगों को दंग कर दिया.
घात लगाए बैठा होता है मगरमच्छ
वीडियो में साफ दिखता है कि एक चीता नदी के किनारे पानी पीने के लिए आता है. गर्मी और प्यास से बेहाल यह जंगली शिकारी जैसे ही पानी के करीब झुकता है, उसे अंदाज़ा तक नहीं होता कि उसके सामने मौत घात लगाकर बैठी है. पानी के अंदर छिपा मगरमच्छ पल भर में हमला करता है और चीते को अपनी पकड़ में ले लेता है.
इस नजारे को देखने वाले लोग दंग रह गए. आमतौर पर जंगल में चीता तेज़ और फुर्तीला शिकारी माना जाता है. लेकिन इस बार हालात कुछ और थे. जैसे ही मगरमच्छ ने अपना विशाल मुंह खोला और चीते को जकड़ा, उसके बचने की कोई संभावना ही नहीं रही. कुछ ही सेकंड में पूरी तस्वीर बदल गई और चीता उस घातक हमले का शिकार बन गया.
कब कौन बन जाए शिकारी?
जंगल की दुनिया का यह नियम है कि यहां ताकत और चालाकी से ही जिंदा रहा जा सकता है. जहां चीता अपनी रफ्तार और शिकार करने की क्षमता के लिए जाना जाता है, वहीं मगरमच्छ अपनी धैर्य और अचानक हमला करने की ताकत से पहचान रखता है. इस वीडियो ने यह सच एक बार फिर साबित कर दिया कि जंगल में कब कौन शिकारी बन जाए और कौन शिकार, इसका अनुमान लगाना आसान नहीं है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि यह जंगली जीवन की क्रूर हकीकत है, जबकि कई लोग इस घटना को देखकर दहशत में हैं. एक यूज़र ने लिखा, “चीता जंगल का राजा नहीं तो कम से कम सबसे तेज़ शिकारी जरूर है, लेकिन यहां मगरमच्छ के धैर्य के आगे उसकी रफ्तार भी बेकार साबित हो गई.”
ये भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म से गिरकर ट्रेन और ट्रैक के बीच फंसा युवक, वीडियो वायरल