फ्लाइट के अंदर क्रू मेंबर्स ने मनाई होली, ‘बलम पिचकारी’ गाने पर किया जमकर डांस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्रू मेंबर्स फ्लाइट के अंदर डांस कर रहे हैं. यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video airlines

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्लाइट के अंदर क्रू मेंबर्स होली के जश्न में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई है, और क्रू मेंबर्स including मेल और फिमेल बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘बलम पिचकारी’ पर झूमते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्पाजेट एयरलाइंस (Spajet Airlines) का है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन वीडियो में फ्लाइट के अंदर का माहौल पूरी तरह से उत्सव जैसा दिख रहा है, जहां क्रू मेंबर्स रंगों के त्योहार को अपनी ही स्टाइल में सेलिब्रेट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे खुशनुमा और मजेदार बताया, तो कुछ ने सवाल उठाए कि फ्लाइट में इस तरह डांस करना सेफ्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं है? कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को पसंद करते हुए लिखा कि “होली का ऐसा जश्न देखकर दिल खुश हो गया!” वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि “क्रू मेंबर्स की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा की होती है, न कि फ्लाइट के अंदर डांस करने की.”

ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

क्या फ्लाइट में इस तरह डांस करना सही है?

एयरलाइंस कंपनियों के सुरक्षा नियमों के मुताबिक, उड़ान के दौरान क्रू मेंबर्स को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है. हालांकि, अगर यह वीडियो फ्लाइट के टेकऑफ़ या लैंडिंग से पहले या बाद का है, तो इसे सिर्फ एक हल्के-फुल्के मनोरंजन के रूप में देखा जा सकता है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- होली के नाम पर युवकों ने लड़कियों को जबरन लगाया रंग, गंगा घाट से सामने आया वीडियो!

holi Viral News spicejet viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment