/newsnation/media/media_files/2025/02/04/7kEQmKm3okA0ppnqUzkA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Black Panther Hunt: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान और दंग कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक काला तेंदुआ रात के अंधेरे में एक हिरण का शिकार करता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य जितना रोमांचक है, उतना ही खौफनाक भी.
रात के अंधेरे में दिखा काले तेंदुए का रौद्र रूप
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घना जंगल है और चारों ओर घुप्प अंधेरा छाया हुआ है. अचानक, घात लगाए बैठे एक काले तेंदुए की झलक मिलती है, जो धीरे-धीरे अपने शिकार की ओर बढ़ता है. हिरण को इस खतरे का अंदाजा भी नहीं होता, लेकिन जैसे ही तेंदुआ छलांग लगाता है, हिरण उसे देखकर भागने की कोशिश करता है. हालांकि, तेज रफ्तार और घातक हमले के लिए मशहूर यह शिकारी कुछ ही सेकंड में हिरण को दबोच लेता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीका के जंगलों का है, जहां जंगली जीवों के बीच जिंदगी और मौत की जंग रोजाना देखने को मिलती है. काला तेंदुआ बेहद दुर्लभ जीवों में से एक है, जिसे आमतौर पर देखना मुश्किल होता है.
लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति का नियम मानते हुए इसे जंगल के संतुलन के लिए जरूरी बता रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखकर सहम गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रकृति का नियम है कि शिकारी और शिकार का चक्र चलता रहेगा, लेकिन यह वीडियो देखना वाकई डरावना था.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “काले तेंदुए को इतनी नजदीक से देखना रोमांचक है, यह अद्भुत और रहस्यमयी जीव है.”
जंगल के होते हैं रहस्यमयी शिकारी
काले तेंदुए को ‘ब्लैक पैंथर’ के नाम से भी जाना जाता है. यह सामान्य तेंदुए की एक अनोखी प्रजाति होती है, जिसका रंग पूरी तरह काला होता है. ऐसा इसके शरीर में अधिक मात्रा में मेलेनिन नामक तत्व होने की वजह से होता है.
आमतौर पर यह अफ्रीका और एशिया के घने जंगलों में पाया जाता है. इस तरह के वीडियो न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचक होते हैं, बल्कि वे हमें प्रकृति के संतुलन और जंगली जानवरों के जीवन के बारे में भी सिखाते हैं. हालांकि, इस वीडियो की सटीक लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह अफ्रीका के जंगल का है.
ये भी पढ़ें- महिला ने एक झटके में पकड़ लिया विशाल अजगर, सामने आया ये वीडियो