/newsnation/media/media_files/2024/10/23/6dIIw2lXp6kcCzGOnJH6.jpg)
समुद्र के नीचे वेडिंग (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो और फोटो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ फोटो और वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही फोटो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.
समुद्र के नीचे शादी
अगर हम आपसे कहे कि एक कपल ने समुद्र के नीचे शादी की है तो क्या आप विश्वास कर सकते हैं? एक पल के लिए लगेगा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पानी के नीचे शादी कैसे हो सकती है? एक पल के लिए सभी को लग सकता है कि लेकिन ये हुआ है. अगर आपको अभी भी नहीं लग रहा है तो आप ये फोटो देखिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आखिर कहां पर होती हैं ये शादी
वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि कपल पानी के अंदर हैं और दोनों दूल्हा और दुल्हन के लिबास में हैं. दुल्हन के हाथों में बुके है. दोनों पानी के नीचे ऑक्सीजन के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि हसन अबू अल-ओला और यास्मीन दफ़्तरदार ने लाल सागर में पानी के भीतर शादी के बंधन में बंधे, जिससे सऊदी अरब की पहली पानी के नीचे की शादी के रूप में हलचल मच गई.
In a groundbreaking ceremony, Hassan Abu Al-Ola and Yasmine Daftardar exchanged vows underwater in the Red Sea, making waves as one of Saudi Arabia's first underwater weddings. The passionate divers hope to inspire others to explore the stunning marine life of their homeland.… pic.twitter.com/NHCLq14DOt
— thefinance360 (@thefinance360) October 21, 2024
ये भी पढ़ें- मां को कार ने मारी टक्कर तो बच्चे को आया गुस्सा, फिर जो हुआ देख आप नहीं करेंगे यकीन!
फोटो देखने के बाद लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में इस साल की सबसे ध्यान खींचने वाली वेडिंग है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख न्यूज बनने के लिए ये सब किया जाता है.
एक यूजर ने लिखा कि बाबा सच में कितना रोमांच भरा ये शादी हुआ होगा. एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों समुद्र पर काम करने वाले वैज्ञानिकों को सपोर्ट किया है और दिखाया है कि समुद्र के नीचे भी शादी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान, वीडियो देख हो जाएंगे आप क्लियर!