/newsnation/media/media_files/2025/01/06/GIgTYPgl02JVZCmBjbSa.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कपल ट्रेन के बाथरूम से निकलते हैं. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेन के बाथरूम में पकड़े गए कपल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन में एक युवक बाथरूम के पास खड़ा होकर वीडियो शूट कर रहा होता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक पहले बाथरूम से निकलता है फिर इसके कुछ मिनटों बाद एक युवती निकलती है. एक पल के लिए वीडियो देखने से लगता है कि युवक और युवती दोनों बाथरूम में रोमांस कर रहा होंगे. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. आजकल वीडियो क्रिएटर भी इस तरह के फनी वीडियो बनाते हैं इसलिए न्यूज नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ट्रैन भी नही बक्शी pic.twitter.com/jZpSqGkuRF
— Geeta Patel (@geetappoo) January 5, 2025
ये भी पढ़ें- काली साड़ी में गोरी मैडम ने हिंदी गाने पर किया जबरदस्त डांस, देख हो जाएंगे फैन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर ये सच होगा तो युवती इस तरह से वीडियो युवक को बनाने नहीं देती. एक यूजर ने लिखा कि ट्रेन में ऐसी हरकत अपने आप में शर्मनाक है.
एक यूजर ने लिखा कि भाई आप कुछ भी कहिए, ये वीडियो फेक है. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी भरे कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो क्यों बनाया, पुलिस को कॉल करना चाहिए था. वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही समाज में गंदगी फैल रही है.
ये भी पढ़ें- "गोद में आकर बैठा जा..." दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के बीच हुई चौंकाने वाली लड़ाई