/newsnation/media/media_files/2025/07/22/viral-video-tree-coin-2025-07-22-16-56-33.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हर दिन कोई न कोई वीडियो ऐसा आ जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं कि देखने वाले अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रहस्यमयी पेड़ दिखाई दे रहा है और उस पेड़ के पास जो नजारा है, वो चौंकाने वाला है.
होल से गिरते हैं सिक्के
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ के आसपास जमीन पर बड़ी संख्या में सिक्के गिरे हुए हैं. सिर्फ जमीन ही नहीं, उस पेड़ में एक होल भी बना है, और उसमें भी सिक्के भरे हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस पेड़ के आसपास लाखों की संख्या में सिक्के पड़े मिले हैं. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर इतने सारे सिक्के एक ही जगह पर कहां से आए?
ये भी पढ़ें-अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने
क्या है ये रहस्यमई पेड़?
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का दौर शुरू हो गया है. कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे किसी पुराने काल की परंपरा से जोड़ रहा है. कई लोगों का मानना है कि यह किसी मान्यता के तहत किया गया हो सकता है, जहां लोग मन्नत मांगने के लिए सिक्के डालते हैं. वहीं कुछ लोग इसे गुप्त खजाना करार दे रहे हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में कहां का पेड़ है और सिक्कों का रहस्य क्या है, इसकी जानकारी भी स्पष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें - कभी देखा है 'वूली कोबरा', दुनिया के इस हिस्से पाया जाता है, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें- शेर को डराने के लिए चाहिए बस इतनी सी हिम्मत, वायरल वीडियो देख खुद ही समझ जाएंगे