New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/13/BRgnw52sFkvZ0xJ2NR8s.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर एक पल के लिए सांस थम जाए. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ज़हरीले कोबरा सांप के साथ खेलता हुआ नजर आता है.
हाथ में उठाए कोबरा
Advertisment
वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक कोबरा को अपने हाथ में थामे हुए दिखाई देता है. वह न सिर्फ उसे पकड़ रहा है, बल्कि उस ज़हरीले सांप के साथ अजीबोगरीब हरकतें करता भी नजर आता है. कोबरा इस दौरान पूरी तरह से चौकन्ना दिखाई देता है. फन फैलाए, हमला करने की मुद्रा में.
जिस तरह से युवक उस खतरनाक कोबरा के साथ खेल रहा था, वो बेहद डरावना था. ज़रा सोचिए, अगर कोबरा ने पलटकर एक झटके में डस लिया होता तो? ऐसे मामलों में अगर ज़हर तुरंत असर करे और इलाज न मिले तो इंसान की जान 30 से 40 मिनट में भी जा सकती है.
‘ये बहादुरी नहीं, बेवकूफी है’
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “जान के साथ खिलवाड़ करना बहादुरी नहीं, बेवकूफी है.” दूसरे ने कहा, “ऐसे लोगों को जंगल में छोड़ देना चाहिए, तभी समझ आएगा ज़िंदगी की कीमत.” किसी ने यह भी लिखा, “भगवान का शुक्र है कि सांप ने कुछ नहीं किया, वरना ये वीडियो आखिरी बन सकता था.”
भारत का सबसे खतरनाक ज़हरीला सांप
कोबरा को भारत में सबसे विषैला और खतरनाक सांप माना जाता है. आमतौर पर गांवों में इसे ‘नाग’ के नाम से जाना जाता है. इसकी दहशत इतनी होती है कि जब भी किसी इलाके में इसका दिखना होता है, वहां डर का माहौल बन जाता है. कोबरा का ज़हर इतना तेज होता है कि अगर समय पर एंटी-वेनम न मिले तो कुछ ही मिनटों में जान चली जाती है.
Viral News
Viral Video
king cobra video
viral news in hindi
cobra video
cobra video viral
Viral cobra video