/newsnation/media/media_files/2024/12/26/vv1ITWWHQe7FI5D7V5oW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद तो अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घर में कोबरा का खानदान मिल जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
घर में मिले कोबरा के खानदान
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक घर के दीवार को तोड़ा जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक कुछ लोग मिलकर दीवार तोड़ते हैं और जैसे ही दीवार तोड़ते हैं, उसके अंदर एक नहीं बल्कि कई सारे सांप निकलते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार के पीछे सांपों की फौज होती है.
दावा किया जा रहा है कि घर में कई दिनों से फुसफुसाहट की आवाज आ रही थी, जिससे घर के लोगों को शक हुआ, इसलिए उन्होंने घर की दीवार तोड़ने का फैसला किया. जैसे ही घर की दीवार टूटी. बहुत से कोबरा देखने को मिलते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं है.
कोबरा होता है एकदम खतरनाक
कोबरा सांप दुनिया के सबसे पॉपुलर और खतरनाक सांपों में से एक है. यह अपनी स्पेसिफिक फन और खतरनाक जहर के लिए जाना जाता है. कोबरा सांप का वैज्ञानिक नाम नाजा है और यह एलापिडे परिवार का मेंबर है. कोबरा सांप का विष न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो नसों और मांसपेशियों पर सीधे अटैक करता है. साथ ही ये भी जान लीजिए कि अगर आपके सामने कोबरा सांप अचानक से आ जाए तो क्या करना चाहिए.
जैसे ही आपके सामने सांप आ जाए तो आपको शांत रहना और ध्यान रहे कि हिलना-डुलना नहीं है. सांप को परेशान न करें और उसे अपने रास्ते से निकलने दें. अगर किसी को डंक मार दिया जाए, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें और एंटीवेनम इंजेक्शन लगवाएं.
ये भी पढ़ें- लोग बड़े चाव से खाते हैं कोबरा सांप के पकौड़े, यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए!