2025 में कब है हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज? जानिए तिथि और सही मुहूर्त
भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 7वें नंबर पर आता है शुभमन गिल का नाम
शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी'
सीएम मोहन यादव ने किया 94 हजार मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण
'भाषाई एकता को नुकसान न पहुंचाएं', हिंदी-मराठी विवाद पर नकवी का संदेश
वोटर लिस्ट पर पप्पू यादव को जदयू के नीरज कुमार का जवाब, 'उनके जितना मुझे राजनीतिक ज्ञान नहीं'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया
अमेरिका 1 अगस्त से टैरिफ बढ़ोतरी लागू करने के लिए व्यापार साझेदारों को पत्र भेजना करेगा शुरू
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'

परेशान कर रही थी रहस्यमयी आवाज, दीवार तोड़ा तो सामने आया कोबरा का फौज!

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि कई कोबरा नजर आ रहे हैं. ये वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि कई कोबरा नजर आ रहे हैं. ये वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral cobra video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद तो अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घर में कोबरा का खानदान मिल जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

घर में मिले कोबरा के खानदान

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक घर के दीवार को तोड़ा जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक कुछ लोग मिलकर दीवार तोड़ते हैं और जैसे ही दीवार तोड़ते हैं, उसके अंदर एक नहीं बल्कि कई सारे सांप निकलते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार के पीछे सांपों की फौज होती है.

दावा किया जा रहा है कि घर में कई दिनों से फुसफुसाहट की आवाज आ रही थी, जिससे घर के लोगों को शक हुआ, इसलिए उन्होंने घर की दीवार तोड़ने का फैसला किया. जैसे ही घर की दीवार टूटी. बहुत से कोबरा देखने को मिलते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं है. 

कोबरा होता है एकदम खतरनाक

कोबरा सांप दुनिया के सबसे पॉपुलर और खतरनाक सांपों में से एक है. यह अपनी स्पेसिफिक फन और खतरनाक जहर के लिए जाना जाता है. कोबरा सांप का वैज्ञानिक नाम नाजा है और यह एलापिडे परिवार का मेंबर है. कोबरा सांप का विष न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो नसों और मांसपेशियों पर सीधे अटैक करता है. साथ ही ये भी जान लीजिए कि अगर आपके सामने कोबरा सांप अचानक से आ जाए तो क्या करना चाहिए.

जैसे ही आपके सामने सांप आ जाए तो आपको शांत रहना और ध्यान रहे कि हिलना-डुलना नहीं है. सांप को परेशान न करें और उसे अपने रास्ते से निकलने दें. अगर किसी को डंक मार दिया जाए, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें और एंटीवेनम इंजेक्शन लगवाएं. 

ये भी पढ़ें- लोग बड़े चाव से खाते हैं कोबरा सांप के पकौड़े, यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए!

Cobra catching cobra snake cobra snake King Cobra Snake Viral cobra video
      
Advertisment