खतरनाक कोबरा ने महिला पर किया दर्दनाक हमला, वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप महिला के ऊपर अटैक कर देता है. सांप का हमला अपने आफ में खतरनाक होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप महिला के ऊपर अटैक कर देता है. सांप का हमला अपने आफ में खतरनाक होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cobra attack video

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. सांपों के कई वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वह खतरनाक के साथ-साथ चौंकाने वाला भी है. इसमें एक महिला पर कोबरा सांप जानलेवा हमला कर देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं. 

Advertisment

होटल में काम कर रही महिला पर कोबरा ने किया हमला

वायरल वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क किनारे बने एक छोटे से होटल में काम कर रही होती है. वह आराम से अपने काम में लगी होती है कि तभी एक विशाल कोबरा पीछे से चुपचाप उसकी ओर बढ़ता है. जैसे ही वह महिला के पैरों के पास पहुंचता है, महिला को अहसास होता है और वह डर के मारे पीछे हटती है. उसी समय कोबरा उस पर अटैक कर देता है. 

सांप करता है खतरनाक अटैक

कोबरा का अटैक इतना तेज और खतरनाक होता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं है कि महिला को सांप ने काटा या नहीं, लेकिन जिस तरह से वह पलटकर हमला करता है, वह दृश्य किसी को भी सहमा सकता है. 

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट? 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कोबरा बेहद जहरीला सांप होता है, अगर समय रहते इलाज न मिले तो जान जाना तय है.”एक और यूजर ने कहा, “मैं सोच भी नहीं सकता कि कोबरा इतना बड़ा और खतरनाक हो सकता है.” वहीं एक यूजर ने यह भी कहा, “कोबरा बिना वजह हमला नहीं करता, वह केवल अपने बचाव में ऐसा करता है.”

ये वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि प्रकृति की ताकत और खतरे का एक डरावना नमूना है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर ऐसे इलाकों में जहां सांपों का खतरा अधिक होता है. यह वीडियो एक बार फिर यह याद दिलाता है कि जानवरों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जंगल में पहली बार शेर का सामना हुआ कोबरा से, फिर जो हुआ

snake video snake video viral Cobra snake videos Cobra attack black cobra snake video viral today snake video trending Sanp Ka Video Big Snake Video
      
Advertisment