/newsnation/media/media_files/2025/06/03/HEPwf1alkT85rW8hTZkQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन जंगल से जुड़े रोमांचक और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियो न सिर्फ हैरानी में डालते हैं, बल्कि प्रकृति की ताकत और रहस्यों को भी उजागर करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में जंगल का राजा शेर और एक ज़हरीला कोबरा सांप आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं.
तो फिर आगे क्या होता है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जंगल के बीचोंबीच एक शेर और कोबरा सांप आमने-सामने खड़े हैं. शेर अपनी पूरी ताकत से दहाड़ रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कोबरा ज़रा भी नहीं डरता. वह फन फैलाकर शेर की आंखों में आंखें डालकर खड़ा रहता है. दोनों कुछ सेकंड तक एक-दूसरे को घूरते रहते हैं. ऐसा लगता है कि जैसे अभी कोई बड़ा टकराव होने वाला है, लेकिन फिर दोनों पीछे हट जाते हैं और टकराव टल जाता है.
इस वीडियो में कोबरा का फन फैलाने का अंदाज़ भी लोगों को बहुत आकर्षक लग रहा है. वह पूरी शान और आत्मविश्वास के साथ शेर के सामने खड़ा होता है, जो आमतौर पर किसी भी जानवर के लिए डर की वजह बन सकता है.
सांप को देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “कोबरा भी ह*मी सांप होते हैं, डर के आगे झुकते नहीं, हमला कर देते हैं.” वहीं, एक और यूज़र ने कहा, “जब तक कोबरा को खतरा न लगे, वो हमला नहीं करता. ये उसका डिफेंस मेकैनिज्म है. ” कुछ यूज़र्स ने सवाल भी पूछे, “अगर कोबरा शेर पर अटैक कर दे तो क्या शेर मर सकता है?” जवाब में कई लोगों ने कहा कि अगर सही जगह पर कोबरा ने काट लिया तो ज़हर से शेर की जान भी जा सकती है.
ये वीडियो न सिर्फ रोमांच से भरपूर है, बल्कि यह दर्शाता है कि जंगल में कोई भी जीव छोटा या कमजोर नहीं होता. आत्मविश्वास और समय पर सही निर्णय ही किसी को असली ‘राजा’ बनाता है. वीडियो देखकर लोग न सिर्फ रोमांचित हैं बल्कि हैरान भी क्योंकि प्रकृति के ये दृश्य वाकई में अद्भुत होते हैं.
ये भी पढ़ें- हाय! हाथी के बच्चे का ऐसा धन्यवाद, जब गांव वालों ने बचाई जान