/newsnation/media/media_files/2025/06/03/DW0SCibn0WAx1aYzZRes.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक हाथी के बच्चे से जुड़ा है, जो गलती से गांव के एक गहरे कुएं में गिर गया था. घटना के बाद गांव वालों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बाहर निकलते ही करता है धन्यवाद
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव वाले मिलकर जेसीबी की सहायता से कुएं की मिट्टी हटाते हैं और रास्ता बनाते हैं ताकि हाथी का बच्चा बाहर निकल सके. घंटों की मेहनत के बाद जैसे ही हाथी बाहर आता है, वह थक कर लेकिन सुरक्षित नजर आता है. लेकिन इस वीडियो का सबसे भावुक पल वह है जब हाथी का बच्चा जेसीबी मशीन के पास जाकर अपनी सूंड रख देता है. मानो वह उन लोगों को धन्यवाद कह रहा हो जिन्होंने उसकी जान बचाई.
यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे शेयर करते हुए कह रहे हैं कि “जानवर भी इंसानों की भावनाएं समझते हैं और आभार जताना जानते हैं.”
जंगल में सुरक्षित दिया गया छोड़
स्थानीय वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उन्होंने पूरे बचाव अभियान को सुरक्षित तरीके से अंजाम देने में मदद की. बताया जा रहा है कि हाथी का बच्चा अब पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल है ये वीडियो
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि इंसान और जानवरों के बीच भावनाओं का एक अनदेखा लेकिन गहरा रिश्ता होता है. जहां एक तरफ गांव वालों की मानवता देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर एक मासूम जानवर ने भी अपने तरीके से उनका आभार जताया. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का दिल जीत रहा है और लोग इस करुणा भरे दृश्य की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाथी के बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन, निकलने के बाद किया ऐसे धन्यवाद! pic.twitter.com/N3eidsOpxx
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) June 3, 2025
ये भी पढ़ें- “हम 2.5 साल जेल में काटे हैं”, पाकिस्तानी जेल से भागते हुए कैदियों का इंटरव्यू!