/newsnation/media/media_files/2025/12/12/noida-mall-marpit-video-2025-12-12-22-54-19.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
नोएडा सेक्टर 135 स्थित एक मॉल में बीती 11 और 12 दिसंबर की मध्यरात्रि फिल्म शो के दौरान अचानक हंगामा हो गया. फिल्म देखते समय किसी मुद्दे पर दो समूहों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार युवक अचानक दो अन्य युवकों पर टूट पड़े और सिनेमा हॉल के भीतर ही उनकी पिटाई करने लगे.
मौजूद लोगों ने बना लिया वीडियो
हॉल में मौजूद लोगों ने पूरी घटना अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर ली. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण मामला और अधिक चर्चाओं में आ गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घटनास्थल तथा संबंधित लोगों की पहचान का सत्यापन किया.
जांच में क्या आया सामने?
पुलिस जांच में सामने आया कि विवाद में शामिल प्रथम पक्ष के युवकों में अभिनव और रोहित थे, जबकि दूसरे पक्ष में हर्षवर्धन, आशीष और विक्रांत के नाम शामिल हैं. सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं. नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने इन सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पति के दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या; ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली इस तरह की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा. साथ ही मॉल और सिनेमा हॉल में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि दर्शकों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो. पुलिस इस मामले पर लगातार नजर रख रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया तय नियमों के अनुसार पूरी की जाएगी. यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि मनोरंजन स्थलों में बढ़ती भीड़ और बदसलूकी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए और क्या कदम उठाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, ढाका यूनिवर्सिटी में तीन शिक्षकों पर हमला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us