/newsnation/media/media_files/2025/12/25/viral-video-china-2025-12-25-17-08-06.jpg)
चीन वायरल वीडियो Photograph: (X/@ChinaSpox_India)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कों पर गाड़ियां बेहद अनुशासन के साथ चलती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जिसे भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो सामने आने के बाद भारत में ट्रैफिक नियमों और ड्राइविंग संस्कृति को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
लेन डिसिप्लिन और नियमों का पालन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन इसके बावजूद कहीं भी अव्यवस्था नजर नहीं आती. सभी वाहन अपनी-अपनी लेन में चल रहे हैं और जब कोई गाड़ी लेन बदलती है तो वह भी पूरी सावधानी और नियमों के तहत किया जा रहा है. हॉर्न, अचानक कट मारना या आक्रामक ड्राइविंग जैसी चीजें वीडियो में नजर नहीं आतीं.
भारत से तुलना कर रहे यूजर्स
वीडियो के वायरल होते ही भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे भारत की सड़कों से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. कई लोगों ने टिप्पणी की कि भारत में ट्रैफिक नियमों की जानकारी होने के बावजूद लोग उनका पालन नहीं करते. कुछ यूजर्स ने लिखा कि दादागीरी और जल्दबाजी के कारण लोग नियम तोड़ते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं और जाम आम बात हो गई है.
रैश ड्राइविंग पर उठे सवाल
यूजर्स का कहना है कि भारत में रैश ड्राइविंग एक सामान्य समस्या बन चुकी है. बिना इंडिकेटर लेन बदलना, गलत दिशा में वाहन चलाना और ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी जैसी आदतें सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं. ऐसे में चीन का यह वीडियो यह दिखाता है कि बड़ी आबादी और भारी ट्रैफिक के बावजूद अनुशासन संभव है.
सीख लेने की जरूरत
कई यूजर्स ने इस वीडियो को सीख देने वाला बताया है. उनका कहना है कि अगर चीन जैसे देश में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकते हैं, तो भारत में भी यह संभव है. इसके लिए सिर्फ कानून नहीं, बल्कि लोगों की सोच और जिम्मेदारी में बदलाव जरूरी है.
सोशल मीडिया पर जारी बहस
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे उदाहरण के तौर पर साझा कर रहे हैं और भारत में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की जरूरत पर जोर दे रहे हैं. वीडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भारत भी सड़क अनुशासन की इस मिसाल से कुछ सीख ले सकता है.
That's how it works 👏🚗
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) December 25, 2025
See how road discipline makes a big difference. 🚗➡️🚗 #TrafficDoneRight#ChinaJinan#ZipperMergingpic.twitter.com/mA1ZWCZgTt
ये भी पढ़ें- कंबोडिया-थाईलैंड सीमा विवाद में विष्णु प्रतिमा तोड़े जाने पर भारत ने दी प्रतिक्रिया, बातचीत से की समाधान की अपील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us