हिम तेंदुए ने किया स्कीयर पर किया जानलेवा हमला, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक skier बर्फ से ढकी पहाड़ी पर खून से लथपथ नजर आ रहा है. दावा है कि उस पर हिम तेंदुए ने हमला किया. वीडियो चीन का बताया जा रहा है, हालांकि पुष्टि नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक skier बर्फ से ढकी पहाड़ी पर खून से लथपथ नजर आ रहा है. दावा है कि उस पर हिम तेंदुए ने हमला किया. वीडियो चीन का बताया जा रहा है, हालांकि पुष्टि नहीं हुई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video skier attack leopard

वायरल वीडियो Photograph: (X/@thetatvaindia)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कीयर बर्फ से ढकी पहाड़ी पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घायल युवक के ठीक पास एक हिम तेंदुआ बैठा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स के बीच डर और हैरानी का माहौल है.

Advertisment

चीन का बताया जा रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि skier जब हिम तेंदुए के काफी करीब पहुंच गया, तभी उस पर हमला हुआ. हालांकि, वीडियो कब का है और यह घटना वास्तव में कहां हुई, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो में क्या दिख रहा है

वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि skier के कपड़ों पर खून के निशान हैं और वह हिलने-डुलने की हालत में नहीं दिखता. वहीं, कुछ दूरी पर हिम तेंदुआ बैठा हुआ नजर आता है, जो उस पर नजर बनाए हुए है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमला हाल ही में हुआ होगा, हालांकि इसकी सच्चाई अब तक स्पष्ट नहीं है.

कितने खतरनाक होते हैं हिम तेंदुए

हिम तेंदुए दुनिया की सबसे रहस्यमयी और खतरनाक जंगली बिल्लियों में गिने जाते हैं. ये आमतौर पर 10 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर, बर्फीले और पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं. हिम तेंदुए बेहद फुर्तीले शिकारी होते हैं और एक छलांग में कई फीट की दूरी तय कर सकते हैं. इनके मजबूत जबड़े और तेज नुकीले दांत शिकार को पलभर में घायल कर सकते हैं.

हालांकि, हिम तेंदुए आमतौर पर इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं और उन पर हमला करने की घटनाएं बहुत कम होती हैं. लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो या कोई व्यक्ति उनके बेहद करीब चला जाए, तो ये आक्रामक हो सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, जंगली जानवरों के प्राकृतिक क्षेत्र में बिना सावधानी जाना हमेशा खतरनाक साबित हो सकता है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे बेहद डरावना बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसकी सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल, जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों को सावधानी के साथ देखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- सामने आई हादसे से ठीक पहले अजीत पवार की आखिरी तस्वीर, इस हाल में दिखे

Viral News
Advertisment