/newsnation/media/media_files/2025/07/08/chimpanzee-picked-up-the-child-1-2025-07-08-20-51-18.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है, जो या तो दिल छू लेता है या फिर हैरान कर देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंसान और जानवरों के बीच के रिश्ते को एक नई परिभाषा दे दी है. यह वीडियो न सिर्फ भावनाओं को झकझोरता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कई बार जानवर भी इंसानों से ज्यादा समझदारी और संवेदनशीलता दिखा जाते हैं.
मां हो जाती है परेशान
यह वायरल वीडियो अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी का बताया जा रहा है. वीडियो में एक चिंपांजी और एक छोटा बच्चा एक ही बाड़े के अंदर नजर आते हैं, जबकि बच्चे की मां बाड़े के बाहर खड़ी होती है. जैसे ही चिंपांजी बच्चे की ओर बढ़ता है, मां का दिल घबरा जाता है और वह बेचैनी से चिल्लाने लगती है. वीडियो में साफ दिखता है कि मां को डर है कहीं चिंपांजी उसके बच्चे को नुकसान न पहुंचा दे.
चिंपांजी ने बच्चों प्यार से गोद में उठाया
लेकिन इसके बाद जो होता है, वह बेहद चौंकाने वाला और दिल छू लेने वाला दृश्य बन जाता है. चिंपांजी न सिर्फ बच्चे के करीब जाता है, बल्कि बेहद प्यार से उसे गोद में उठाकर मां की ओर बढ़ता है और बच्चे को सुरक्षित उसकी मां के पास पहुंचा देता है. यह पूरा दृश्य वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है.
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किए रिएक्ट?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान भी हैं और भावुक भी. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि “यह सीन हमें इंसानियत की असली परिभाषा दिखाता है”, तो किसी ने कहा “चिंपांजी ने जो किया, वैसा कई बार इंसान भी नहीं करते.”
इस वीडियो से यह साफ हो जाता है कि करुणा और संवेदना केवल इंसानों तक सीमित नहीं है. जानवरों में भी वो भावनाएं होती हैं, जो हमें हैरान कर सकती हैं. यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम वाकई में सबसे समझदार प्राणी हैं.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता