/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-video-train-1-2025-07-24-16-59-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और चिंतित कर दिया है. इस वीडियो में कुछ बच्चे एक चलती मालगाड़ी पर सवार नजर आते हैं, ये ट्रेन कोयला ले जाने वाली है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे ट्रेन के डिब्बों के ऊपर चढ़े हुए हैं और खतरनाक तरीके से लटकते हुए स्टंट कर रहे हैं.
बच्चे करते हैं खतरनाक स्टंट
यह वीडियो न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि दुखद भी है कि आज की नई पीढ़ी सोशल मीडिया की लोकप्रियता के लिए अपनी जान तक खतरे में डालने को तैयार है. बच्चों को न तो ट्रेन की रफ्तार का अंदाजा है, और न ही यह समझ कि जरा सी चूक कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है.
मालगाड़ी की ऊपरी सतह पर चढ़ना, फिर चलती ट्रेन से झूलना, यह सब बेहद जोखिम भरा है. हालांकि, इन बच्चों को देखने के बाद एहसास हुआ कि इन लोगों का ये रोज का काम है. ये बच्चे चलती ट्रेन से कोयला चोरी करने में एक्सपर्ट होते हैं. ये बच्चे ट्रेन के डिब्बे से कोयले गायब कर देते हैं.
यह भी पढ़ें - महादेव की पूजा करते हुए रील बना रही थी महिला, तुरंत मिल गया फल, वीडियो हो रहा वायरल
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे प्रशासन की तरफ से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है. ना केवल बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है, बल्कि उनके अभिभावकों को भी सतर्क रहना होगा कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं. इस तरह के वीडियो जहां एक ओर कुछ लोगों के लिए मनोरंजन बन जाते हैं, वहीं दूसरी ओर यह बच्चों के लिए खतरनाक मिसाल पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल