/newsnation/media/media_files/2025/02/07/xduXz6fkxZTghPFW6NpP.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चा रोते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस बच्चे ने घर के सारे पैसे फ्री फायर गेम में उड़ा दिए हैं. वीडियो बना रहा युवक इस पूरी घटना को एक्सपोज करता नजर आता है, जबकि बच्चे की पूरी फैमिली वहां मौजूद होती है. जैसे ही इस बात का खुलासा होता है, बच्चा रोने लगता है और खुद को कंबल में छिपा लेता है. इस वीडियो को देखे के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
गेम में लगाया इतना सारा पैसा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार के सभी लोग इकट्ठा हैं और वीडियो बना रहा युवक कहता है, “इस बच्चे ने घर के सारे पैसे फ्री फायर गेम में खर्च कर दिए.” इसके बाद कैमरा उस बच्चे की तरफ जाता है, जो बुरी तरह रो रहा होता है. वह इतनी शर्मिंदा होता है कि खुद को कंबल से ढक लेता है.इस दौरान परिवार के सदस्य बच्चे को डांटते नहीं, बल्कि उसे समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच्चा बेहद घबराया हुआ नजर आता है.
सोशल मीडिया पर फनी रिएक्शंस की बाढ़
हालांकि, इस गंभीर घटना को सोशल मीडिया पर कई लोग मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा, “भाई, इसने तो गेम खेलने के चक्कर में घर ही बर्बाद कर दिया!” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “अब इस बच्चे को घर से निकालकर सीधा गेमिंग कंपनी में नौकरी दिलवा दो!” कुछ लोगों ने इसे बच्चों में बढ़ती गेमिंग लत का नतीजा बताया, तो कुछ ने यह सवाल उठाया कि आखिर इतना पैसा बच्चे के हाथ में आया कैसे?
फ्री फायर और ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत
फ्री फायर और पब्जी जैसे ऑनलाइन गेम्स बच्चों और किशोरों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. कई बच्चे इन गेम्स में महंगे इन-गेम आइटम खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. कई मामलों में बच्चे अपने माता-पिता के बैंक अकाउंट से बिना बताए पैसे ट्रांसफर कर देते हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, “बच्चों में गेमिंग की लत बढ़ने का एक बड़ा कारण माता-पिता की लापरवाही भी है. बच्चों को ऑनलाइन गेम्स खेलने से पूरी तरह नहीं रोका जा सकता, लेकिन माता-पिता को उन पर नजर रखनी चाहिए और जरूरत से ज्यादा खर्च करने से रोकना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- दादी-पोते की नारियल काटने की प्रतियोगिता का वीडियो वायरल, बुढ़ापे में दिखाया कमाल का हुनर
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट्स?
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि “अगर कोई बच्चा बिना अनुमति के माता-पिता के बैंक अकाउंट से पैसे खर्च कर रहा है, तो माता-पिता को तुरंत बैंक से संपर्क करके अपने अकाउंट में सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाने चाहिए.”इसके अलावा, कई गेमिंग कंपनियां पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी देती हैं, जिससे बच्चों द्वारा किए जाने वाले खर्चों पर नजर रखी जा सकती है.
Free-Fire Kalesh (Kid Spents his parent's all money on Free-Fire game) pic.twitter.com/vaP5jCGzpZ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 6, 2025
यह वीडियो भले ही फनी एंगल से वायरल हो रहा हो, लेकिन यह एक गंभीर समस्या की ओर भी इशारा करता है.ऑनलाइन गेम्स की लत बच्चों को इस हद तक प्रभावित कर रही है कि वे अपनी सीमाएं भूल जाते हैं. माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए और बच्चों को डिजिटल लेन-देन से दूर रखना चाहिए, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- युवक की गोद में बैठकर कार चला रही थी रशियन गर्ल, तभी सड़क पर हो गया हादसा!