/newsnation/media/media_files/2025/06/27/electric-shock-to-children-2025-06-27-15-44-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा मोबाइल चार्जर के साथ खेलता नजर आता है और कुछ ही पलों में जो होता है, वह किसी भी माता-पिता के लिए डरावना सपना साबित हो सकता है.
बच्चे को लगता है तेज झटका
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बच्चा खेलते-खेलते एक चार्जर को मुंह में डाल लेता है. हैरानी की बात यह है कि वह चार्जर किसी इलेक्ट्रीक सॉकेट में पहले से प्लग इन होता है. जैसे ही बच्चा चार्जर को मुंह में डालता है, उसे जोर का झटका लगता है और वह रोने लगता है. यह दृश्य न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि अभिभावकों के लिए एक चेतावनी भी है कि बच्चों की निगरानी में एक पल की चूक भी भारी पड़ सकती है.
वीडियो देख कई लोगों ने जताई हैरानी
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने चिंता जताई है और इस बात पर नाराजगी जताई है कि जिस व्यक्ति ने यह वीडियो शूट किया, उसने बच्चे को रोकने या बचाने के बजाय कैमरा पकड़े रखा. सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं जैसे वीडियो बनाने से अच्छा होता कि उसे समय रहते बचा लेते. इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत बच्चों की जान को खतरे में डाल सकती है. वहीं कुछ लोगों ने कैमरा को को ट्रोल किया है.
यह भी पढ़ें - सांप को कभी नूडल्स खाते हुए देखा है, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो
ऐसे वीडियो खड़ा करते हैं सवाल
यह घटना एक गंभीर सवाल खड़ा करती है. क्या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने की होड़ ने इंसानियत और ज़िम्मेदारी से बड़ी जगह ले ली है? इस वीडियो के जरिए यह समझा जा सकता है कि बच्चों के आसपास किसी भी प्रकार का बिजली डिवाइस या खतरनाक वस्तु छोड़ना कितना जोखिम भरा हो सकता है.
माता-पिता और देखभाल करने वालों को चाहिए कि वे बच्चों के आसपास चार्जर, सॉकेट, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें और उनकी निगरानी में कोई ढिलाई न बरतें.
ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें